बांग्लादेश टी-20 सीरीज में जगह बनाने को तैयार ये विकेटकीपर बल्लेबाज, 2 साल बाद होगी वापसी, ऋषभ पंत को करेगा रिप्लेस

Published - 06 Apr 2025, 10:44 AM

kl rahul will reaplace pant in ban t20 series

भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल 2025 के बाद बैक टू बैक सीरीज खेलनी है। इस साल टीम इंडिया टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा भी करेगी। जिसके लिए एक धाकड़ टीम लगभग तैयार है। टीम इंडिया में एक विकेटकीपर बल्लेबाज वापसी करने वाला है। वो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिप्लेस करेगा। ऐसा माना जा रहा है। आईपीएल 2025 में बल्लेबाज ने शानदार परफॉर्म किया है। कौन है ये खिलाड़ी? क्या हो सकती है बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वॉड? जानिए...

Rishabh Pant को रिप्लेस कर ये खिलाड़ी करेगा वापसी

kl rahul will reaplace pant in ban t20 series (1)

जैसा कि हम जानते हैं कि भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में व्यस्त है। लेकिन टीम इंडिया के कई बल्लेबाज रन बनाने में नाकाब साबित हो रहे हैं। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। पंत को हाल ही में वन डे फॉर्मेट में केएल राहुल ने रिप्लेस किया था। केएल ने इंग्लैंड सीरीज के साथ भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्ऱॉफी में भी ताबड़तोड़ स्टाइल में मौका मिलने पर पारी खेली थी। साथ ही अब आईपीएल में धमाल मचाने के साथ ही वो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी-20 फॉर्मेट में भी रिप्लेस कर सकते हैं।

Rishabh Pant के बल्ले से नहीं निकल रहे रन

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रन न बनाने को लेकर काफी समय से आलोचनाओं का शिकार है। जिसके चलते ही उन्हें इंग्लैंड और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी पूरे समय बेंच पर ही बैठना पड़ा था। आईपीएल 2025 में भी उनका बल्ला खामोश है। खिलाड़ी ने 4 मैच खेल लिए हैं। लेकिन इन चारों मैच में वो सिर्फ 19 रन स्कोर कर सके हैं। 27 करोड़ के पंत अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी के खिलाफ टूर्नामेंट में उनकी टीम के आगाज वाले मैच में ही जीरो पर पवेलियन लौट गए थे। फिर उन्होंने 15, 2 और 2 रन की पारी खेली है। दावा किया जा रहा है कि उनके प्रजर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया जाएगा।

Rishabh Pant को रिप्लेस करने का केएल ने दिखाया दम

केएल राहुल बीते काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में केएल ने टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था, तो अब आईपीएल में भी उनका बल्ला खूब रन बरसा रहा है। पहले मैच में भले ही वो 17 रन पर आउट हो गए। लेकिन सीएसके के खिलाफ उन्होंने 77 रनों की शानदार पारी खेली। केएल ने टीम इंडिया के लिए साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो साल पहले मैच खेला था। लेकिन उनका टीम में वापसी करना लगभग तय माना जा रहा है।

IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, खलील अहमद, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह

डिसक्लेमर- ये टीम ऑफिशियल नहीं है। एक्सपर्ट्स के साथ बात करने के बाद इसे प्रदर्शन और सीरीज के आधार पर लिखा गया है।

ये भी पढ़ें- "वो सोना है सोना...", ऋषभ पंत को लेकर अचानक इस भारतीय दिग्गज के बदले सुर, तारीफ करते हुए बताया खरा सोना

Tagged:

rishabh pant kl rahul team india IND vs BAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.