क्रिकेट का ऐसा जुनून, कि ऑक्सीजन सिलेंडर पहनकर खेलने उतरा ये दिग्गज विकेटकीपर, विरोधियों के छूटे पसीने, VIDEO देख हैरत में दुनिया

Published - 06 Aug 2023, 07:42 AM

Wicketkeeper alex steele came out to play cricket wearing oxygen cylinder video viral

क्रिकेट (cricket)एक ऐसा खेल है, जिसका खुमार बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक में बढ़ चढ़ कर बोलता है. इस खेल को लगभग हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. आमतौर पर इस खेल में वहीं शिरकत करता है, जो फिट हो. लेकिन क्रिकेट (cricket)के मैदान पर एक ऐसा वाक्या पेश हुआ, जिसे क्रिकेट फैंस पचा नही पाएंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 83 साल के एक खिलाड़ी अपनी पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर बांध कर मैदान पर उतरे, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर की विकेटकीपिंग

AleX Steele

वीडियो में देखे जा सकता है कि स्कॉटिश खिलाड़ी एलेक्स स्टील 83 साल की उम्र में एक क्लब मैच के दौरान अपनी पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर बांध कर मैदान पर विकेटकीपंगि करने के लिए उतर गए. अब एलेक्स स्टील की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. क्रिकेट (cricket) जगत में अब उनकी प्रशंसा चारों ओर की जा रही है. क्रिकेट (cricket) फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट एलेक्स स्टील के जज़्बे को सलाम कर रहे हैं.

सांस की बिमारी से ग्रसित हैं एलेक्स स्टील

AleX Steele

दरअसल एलेक्स स्टील सांस की बिमारी से ग्रसित है. उन्हें सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ता है. आमतौर पर लोग इस बीमारी की वजह से अपनी जान गवां देते हैं. लेकिन एलेक्स स्टील इस बीमारी के बार में ज्यादा नहीं सोचते हैं. उनका मानना है कि किसी भी बिमारी के लिए आपका दृष्टिकोण कैसा है और आप किस प्रकार से इस बीमारी को लेते हैं. मैं इस बिमारी को ज्यादा गंभीर रूप से नहीं लेते हूं.

एलेक्स स्टील का करियर

AleX Steele

83 साल के एलेक्स स्टील ने साल 1967 में ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर के खिलाफ अपना पर्दापण किया था. एलेक्स स्टील ने अपने करियर में कुल 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 24.84 की औसत के साथ 621 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 1968 में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी विकेटकीपंग के दौरान कुल 11 कैच लिए थे और उनका बेस्ट स्कोर 97 का रहा था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा