भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे 2 अगस्त को कोलंबो में खेला गया था, जिसमें अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। भारतीय टीम प्रबंधन के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऋषभ पंत आगामी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से भी पत्ता कट सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन सा विकेटकीपर-बल्लेबाज उनकी (Rishabh Pant) जगह लेने का दावेदार है....
Rishabh Pant का कटेगा बांग्लादेश-चैम्पियंस ट्रॉफी से पत्ता?
- भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज जारी है। शुक्रवार को पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने की।
- विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने इस सीरीज के जरिए टीम में वापसी की है। हालांकि, इसकी वजह से अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की मुश्किलें बढ़ गई है।
- प्लेइंग इलेवन से बाहर कर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें तगड़ा झटका दिया है। इसके बाद से ही अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया है।
खतरे में पड़ी Rishabh Pant की जगह
- इस कड़ी में कयास लगाए जा रहे हैं कि ऋषभ पंत का बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पत्ता कट सकता है। उनकी जगह टीम में धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को मिल सकती है।
- भारतीय चयनकर्ता उन्हें लंबे समय से नजरअंदाज कर रहे थे, जिसकी वजह से वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी हिस्सा नहीं बन सके। उनसे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को तरजीह दी गई थी।
- लेकिन बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। श्रीलंका के साथ खेली गई टी20 सीरीज में भी वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
ऐसा रहा है Rishabh Pant का प्रदर्शन
- ऐसे में वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ड्रॉप कर केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन किया गया है। यदि वह IND vs SL वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो ऋषभ पंत की टीम में जगह खतरे में पड़ सकती है।
- बता दें कि केएल राहुल ने 75 वनडे मैच में भारत के लिए 2820 रन बनाए हैं, जबकि ऋषभ पंत के नाम 29 मैच में 865 रन दर्ज है। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों का औसत क्रमशः 50.35 और 34.60 का रहा है।
- 87 टेस्ट मैच में केएल राहुल ने 34.08 की औसत से 2863 रन बनाए हैं। वहीं, ऋषभ पंत के बल्ले से 62 टेस्ट मैच में 2271 रन निकले, जिसमें उनका एवरेज 43.67 का रहा।
IND vs SL: पहले वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी बल्लेबाजी, तो रोहित-गंभीर ने प्लेइंग-XI से पंत को किया बाहर