16 गेंद 76 रन, रोवमन पॉवेल ने बल्ले से कर दी गेंदबाजों की जमकर कुटाई, तूफानी शतक ठोक 114 रन से वेस्टइंडीज को दिलाई जीत

author-image
Nishant Kumar
New Update
WI vs UAE West indies beat uae by 114 runs, Rovman Powell scored 76 runs in 16 balls

WI VS UAE: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मैच जिम्बाब्वे में 18 जून से खेले जाएंगे. क्वालीफायर के जरिए दो टीमों को भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में जगह बनाने का मौका मिलेगा. इस बीच, क्वालीफायर दौर शुरू होने से पहले विश्व कप क्वालीफायर अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं। बीते दिन दूसरा क्वालीफायर मैच वेस्टइंडीज बनाम संयुक्त अरब अमीरात (WI VS UAE )के बीच खेला गया, जिसे वेस्टइंडीज ने 114 रनों से जीत लिया। आइए आपको इस मैच के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

WI VS UAE: वार्मअप मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से रोवमैन पॉवेल ने खेली शतकीय पारी

Delhi Capitals Bought Rovman Powell In IPL Auction 2022

वेस्ट इंडीज बनाम संयुक्त अरब अमीरात (WI VS UAE) के इस विश्व कप क्वालीफायर वार्म-अप मैच में, वेस्ट विंडीज ने हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में टॉस जीतकर अपने 50 ओवरों में 374-9 का विशाल स्कोर बनाया। रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की 55 गेंदों में 105 रनों पारी की मदद से वेस्टइंडीज 374 रनों दे पाया। उप-कप्तान रोवमैन पॉवेल ने अपनी पारी में आठ चौके और आठ छक्के लगाए, जबकि निकोलस पूरन और कीमो पॉल ने तेजी से अर्धशतक बनाए। पूरन ने 67 गेंदों में 74 रन में पांच चौके और पांच छक्के लगाए, जबकि पॉल ने 50 गेंदों में 54 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए।

काइल मेयर और जॉनसन चार्ल्स ने जोरदार शुरुआत की

इसके अलावा काइल मेयर (33) और जॉनसन चार्ल्स (30) ने भी मुहम्मद जवादुल्लाह के आठ ओवर में 3-50 और कार्तिक मयप्पन के छह ओवर में 2-51 के स्कोर के खिलाफ सार्थक योगदान दिया। इसके बाद गेंदबाजी में यानिक करिया और जेसन होल्डर ने योगदान दिया. दोनों की वजह से यूएई 50 ओवर 260 ही बना सका।

WI VS UAE वार्म-अप मैच बासिल हमीद ने यूएई में शानदार प्रदर्शन किया

UAE vs WI

इसके अलावा 374 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। वेस्टइंडीज के गेंदबाज के सामने टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। हालाँकि बासिल हमीद ने नाबाद 122 रनों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, जबकि वृत्या अरविंद ने 54 रन बनाए, यह पर्याप्त नहीं था क्योंकि यानिक करिया ने संयुक्त अरब अमीरात के लिए कहर बरपाया।

यानिक करिया ने इस वार्म अप मैच में अपने 10 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिए। साथ ही जेसन होल्डर ने सात ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। नतीजतन, वेस्टइंडीज ने इस विश्व कप क्वालीफायर अभ्यास मैचों में संयुक्त अरब अमीरात को 114 रनों से हरा दिया। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज विश्व कप क्वालीफायर में रविवार को अमेरिका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।

ये भी पढ़ें: ALZ vs HAM Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – FanCode ECS Sweden, 2023

Nicholas Pooran Rovman Powell ICC World Cup Qualifier 2023