रोहित शर्मा के इस 'बैजबॉल' फैसले से घुटनों पर आई वेस्टइंडीज, चौथे ही दिन जीत दर्ज करने के लिए भारत को करना होगा बस ये काम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND: रोहित शर्मा के इस 'बैजबॉल' फैसले से घुटनों पर आई वेस्टइंडीज, चौथे ही दिन भारत की जीत तय

डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में भारत और वेस्टइंडीज़ (WI vs IND) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन 312 रन बनाने वाली भारतीय टीम शुक्रवार यानी तीसरे दिन इसी स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरी। लेकिन तीसरे दिन मेजबान टीम के गेंदबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला।

बोलर्स ने विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज़ों को आउट कर भारतीय टीम को बैक फुट में डालने की कोशिश। इसके बावजूद टीम इंडिया (WI vs IND) ने 421 रन बना लिए और तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही 271 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी। वहीं, टी ब्रेक तक कैरेबियन टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं।

WI vs IND: यशस्वी जायसवाल ने मचाया धमाल

IND vs WI: Yashasvi Jaiswal

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ (WI vs IND) ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और पहले ही दिन 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम को रोहित शर्मा (103 रन) और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और शतकीय पारी खेली, जिसके बूते टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए। दूसरे दिन शुभमन गिल (6 रन) और रोहित शर्मा का विकेट गिरा।

तीसरे दिन विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी इस स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर आई और बेहतरीन अंदाज में दिन का आगाज किया। मैच शुरू होने के 20 मिनट बाद ही युवा बल्लेबाज़ ने 150 रन जड़ ऐतिहासिक और यादगार पारी खेली। लेकिन अपनी इस पारी को वे दोहरे शतक में तब्दील करने में नाकाम रहें। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर जोशुआ डी सिल्वा ने उन्हें कैच आउट किया। यशस्वी जायसवाल ने 387 गेंदों का पर 16 चौके और एक छक्के की मदद से 171 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली, अचानक द्रविड़ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

पहले सेशन में लगे दो बड़े झटके

wi vs ind

मैच (WI vs IND) के पहले दो दिन विकेट के लिए तरस रही वेस्टइंडीज़ टीम को तीसरे दिन कई बड़ी सफलताएं मिलीं। पहले सेशन में ही कैरेबियाई गेंदबाज़ों ने यशस्वी जायसवाल (171 रन) और अजिंक्य रहाणे (3 रन) को आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर डालने की कोशिश की।

हालांकि, इस दौरान विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ टीम की पारी को संभाला। यशस्वी जयसवाल और अजिंक्य रहाणे जहां लंच ब्रेक से पहले पवेलियन लौट गए, वहीं विराट कोहली के अर्धशतक ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट का 29वां अर्धशतक लगाया।

WI vs IND: भारतीय टीम ने की पारी घोषित

WI vs IND: Virat Kohli

विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की बल्लेबाज़ी के साथ दूसरे सेशन (WI vs IND) की शुरुआत हुई। लेकिन सत्र के शुरू होने के लगभग आधे घंटे बाद भारतीय टीम को भारी नुकसान हुआ। रखीम कॉर्नवेल ने विराट कोहली का विकेट हासिल कर वेस्टइंडीज़ टीम की मैच में वापसी करवाई। उन्होंने 76 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली को आउट किया। उनके पवेलियन लौटने के बाद ईशान किशन अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाज़ी करने के लिए आए।

हालांकि, वह अपने पहले टेस्ट मैच में महज एक रन ही बना सके, क्योंकि उनके खाता खोल देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। रवींद्र जडेजा और ईशान किशन क्रमशः 37 रन और एक रन पर नाबाद लौटे। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाए और वेस्टइंडीज़ को 271 रन की बढ़त हासिल की। जवाब में कैरेबियन टीम ने टी-ब्रेक तक 27 रन अपने खाते में दर्ज कर लिए हैं।

रोहित शर्मा की बेन स्टोक्स वाली चाल: दरअसल, रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की पहली पारी 421 रन पर घोषित की। इस समय टीम वेस्टइंडीज़ से 271 रन आगे थी। भारतीय कप्तान के इस दिलेरी वाले फैसले ने टेस्ट मैच को रोमांचक मोड़ पर खड़ा कर दिया है। अगर मेजबान टीम शानदार बल्लेबाज़ी कर इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लेगी। तो टीम इंडिया को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो चौथे ही दिन टेस्ट मैच का नतीजा निकल सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की मनमानी, यशस्वी जयसवाल को प्रैक्टिस में दी गंदी-गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO

Virat Kohli indian cricket team WI vs IND WI vs IND 2023