WI vs IND: वेस्टइंडीज़ की टीम भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरज़ खेल रही है. पहले मुकाबले में भारत ने बड़े अंतर से अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी. अब वेस्टइंडीज़ की टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी योजना बना चुकी है. पहले टेस्ट मैच में मिली बुरी हार के बाद वेस्टइंडीज़ अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करेगी. आइए डालते हैं वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग इलेवन पर एक नज़र.
WI vs IND: ये हो सकते हैं सलामी बल्लेबाज़
दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम सलामी बल्लेबाज़ में बिना बदलाव के साथ उतर सकती है. पहले टेस्ट मैच में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और तेजनरायण चंद्रपॉल ने सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी. वहीं कप्तान क्रेग ब्रेथवेट कोई भी बदलाव नही करना चाहेंगे. ऐसे मे दूसरे टेस्ट मैच में क्रेग ब्रेथवेट और तेजनरायण चंद्रपॉल सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में दिख सकते हैं.
WI vs IND: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम
वहीं पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ो ने खासा निराश किया था. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट तीसरे नंबर पर जरमैन ब्लैकवुड को मौका दे सकते हैं. वहीं चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज़ की ओर से एलिक अथनाज़े मोर्चा संभाल सकते हैं. इसके अलावा 5वें नंबर पर रेमैन रीफर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं. वहीं 6वें स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोशुआ डि सिल्वा बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.
WI vs IND: गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम हो सकते हैं शामिल
वहीं गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ऑलराउंडर और अनुभवी जेसन होल्डर को तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का हिस्सा बना सकते हैं. उनके अलावा केविन सेंकलेयर, शैनन गैबरियल, रहकीम कॉर्नवाल, और अल्ज़ारी जोसेफ जैसे गेंदबाज़ भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शामिल हो सकते हैं.
केविन सेंकलेयर अपने विकेट सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं. वह विकेट हासिल करने के बाद गुलाटी मारकर जश्न मनाते हैं, जिसका वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसे में पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट भारत के खिलाफ दूसरे मैच को जीतने की नियत से उतरेंगे. ऐसे मे वह इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान पर उतर सकते हैं.
दूसरे टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
क्रेग ब्रेथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, जरमैन ब्लैकवुड, एलिक अथानजे, जोशुआ डि सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, केविन सेंकलेयर, शैनन गेबरियल, रहकीम कॉर्नवाल, और अल्जारी जोसेफ, कीमार रोच
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा