WI vs IND: 21 सालों का जीत का सूखा खत्म करेंगे विंडीज के 11 धुरंधर, 140 किलो का खिलाड़ी बोलेगा हल्ला, ऐसी होगी प्लेइंग-XI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
WI vs IND: 21 सालों का जीत का सूखा खत्म करेंगे विंडीज के 11 धुरंधर, 140 किलो का खिलाड़ी बोलेगा हल्ला

WI vs IND: टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ (WI vs IND)के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. हालांकि यह सीरीज़ वेस्टइंडीज़ के लिए काफी अहम होने वाली है, चूंकी वेस्टइंडीज़ पिछले कुछ मैच से निराशजनक प्रदर्शन कर रही है. वेस्टइंडीज़ ने ज़िम्बाब्वे में आयोजित हुए विश्व कप 2023 के क्वालीफीयर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.

लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम ने उम्मीद से ज्यादा खराब प्रदर्शन किया. वहीं शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम, भारतीय टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी. ऐसे में वेस्टइंडीज़  के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट पहले टेस्ट मैच में अपने इन खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह दे सकते हैं.

WI vs IND: ये हो सकते हैं सलामी बल्लेबाज़

agenarine Chanderpaul

पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट अपने साथ तेजनरायण चंद्रपॉल को बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में शामिल कर सकत हैं. दोनों बल्लेबाज़ पिछले कुछ महीनों से टेस्ट मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते आए हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट भारत के खिलाफ भी बिना बदलाव के साथ उतर सकते हैं. बता दें कि क्रैग ब्रेथवेट और तेजनरायण चंद्रपॉल ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ अहम भूमिका निभाई है. तेजनरायण चंद्रपॉल ने 6 मैच में 45.3 की औसत के साथ453 रन बनाए हैं. जबकि  क्रैग ब्रेथवेट ने 85 टेस्ट मैच में 5349 रन बनाए हैं.

WI vs IND: ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर

WI vs IND वहीं कप्तानव क्रैग ब्रेथवेट मिडिस ऑर्डर मज़बूत करने के लिए तीसरे नंबर पर रमेंड रीफर को अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा 4 नंबर पर जर्मेन ब्लैकवुड को मौका दिया जा सकता है जो मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी विभाग को मज़बूत करने का काम कर सकते हैं. इसके अलावा 5 नंबर पर  क्रिक मैकेंजी को भी शामिल किया जा सकता है. हालांकि उन्हेंने अभी तक वेस्टइंडीज़ की नेशनल टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है ऐसे में कप्तान उन्हें मौका दे सकते हैं. इसके अलावा जोशुआ डि सिल्वा को बतौर विकेट कीपर शामिल किया जा सकता है.

WI vs IND: गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम शामिल

WI vs INDभारत के खिलाफ वेस्टइंडीज़ अपनी गेंदबाज़ी विभाग को मज़बूत करने का कार्य करेगा. ऐसे में कप्तान क्रैग ब्रेथवेट भारी भरकम स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा अनुभवी गेंदबाज़ जेसन होल्डर, जोमेल वारिकन, अल्ज़ारी जोसेफ और केमर रोच संभाल सकते हैं .

 वेस्टइंडीज़ का संभावित प्लेइंग इलेवन

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान),  तेजनरायण चंद्रपॉल, रेमंड रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, किर्क मैकेंजी, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर, जोमेल वारिकन, अल्ज़ारी जोसेफ और केमर रोच 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Kraigg Brathwaite WI vs IND Tagenarine Chanderpaul