WI vs IND: विराट का शतक, ईशान-अश्विन ने मचाया कोहराम, दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने भी गाड़ा खूंटा, गेंदबाजों के लिए बने मुसीबत  

author-image
Pankaj Kumar
New Update
wi vs ind Trinidad test 2nd day match report

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्विंस पार्क ओवल में खेला जा रहा सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट विशेष है. विशेष इस मायने में की ये टेस्ट विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर का 500 वां मैच है. भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ साथ दुनियाभर के कोहली फैन चाहते थे कि वे इस खास मैच को और खास बना दें और उनके पसंदीदा खिलाड़ी ने ठीक वैसा ही किया. विराट कोहली ने लगभग 5 साल बाद विदेशी जमीन पर शतक जड़ते हुए अपने 500 वें मैच को यादगार बना दिया.

करियर का 76 वां शतक

WI vs IND: Virat Kohli WI vs IND: Virat Kohli

दूसरे दिन का खेल भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 से शुरु किया. विराट 87 और रवींद्र जडेजा 36 पर नाबाद थे. खेल शुरु हुआ तो फैंस की इच्छा यही थी कि कोहली अपना शतक पूरा करें और ऐसा ही हुआ. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 29 वां और कु 76 वां अंतराष्ट्रीय शतक पूरा किया. कोहली 206 गेंदों मेंं 11 चौकों की मदद से 121 के स्कोर पर रन आउट हुए.

रवींद्र जडेजा और अश्विन का अर्धशतक

WI vs IND: Ravichandran Ashwin WI vs IND: Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने भी शानदार बल्लेबाजी की. रवींद्र जडेजा ने 61 तो आर अश्विन ने 56 रन की पारी खेली. ईशान किशन ने 25 रन बनाए. भारत की पहली पारी 438 रन पर समाप्त हुई. पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 57 और कप्तान रोहित शर्मा 80 रन बनाकर आउट हुए थे. वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच और जोमेल वॉरिकन ने 3-3 जबकि जेसन होल्डर ने 2 विकेट लिए. 1 विकेट शेनन गैब्रिएल को मिला.

वेस्टइंडीज की धीमी शुरुआत

WI vs IND: Kraigg Brathwaite WI vs IND: Kraigg Brathwaite

भारत के पहली पारी के 438 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने ठोस लेकिन बेहद धीमी शुरुआत की है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 41 ओवर में वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 86 रन बनाए थे. कप्तान क्रैग ब्रेथवेट 37 और क्रिक मैकेंजी 14 रन पर खेल रहे थे. एक मात्र विकेट तेजनारायण चंद्रपाल का गिरा है. वे 33 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में खुल गई टीम इंडिया की पोल, बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर खेलने को तरसी B टीम

Virat Kohli r ashwin ISHAN KISHAN WI vs IND