एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में खुल गई टीम इंडिया की पोल, बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर खेलने को तरसी B टीम

Published - 21 Jul 2023, 12:46 PM

Asia Cup 2023 के सेमीफाइनल में खुल गई टीम इंडिया की पोल, बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर भी ठीक नहीं खेल...

Asia Cup 2023: श्रीलंका में खेले जा रहे एमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारतीय ए टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया ने अपने इस सफर में कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रही पाकिस्तान ए टीम को भी करारी शिकस्त दी थी. लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बिखर गई. एमर्जिंग एशिया कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ (IND A vs BAN A) टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी बिखर गई और बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही.

Asia Cup 2023: बांग्लादेश के सामने बिखरी भारतीय बल्लेबाजी

Asia Cup 2023: Abhishek Sharma
Asia Cup 2023: Abhishek Sharma

दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेशी कप्तान का ये फैसला उनके गेंदबाजों ने बिल्कुल सही कर दिखाया और मजबूत बल्लेबाजों से सजी टीम इंडिया को 49.1 ओवर में 211 रन पर समेट दिया. बांग्लादेशी के लिए मेहदी हसन, तंजीम हसन साकिब और रिकबुल हसन ने 2-2 विकेट लिए. रिपून मंडल, सैफ हसन और सौम्य सरकार को 1-1 विकेट मिला.

Asia Cup 2023: कप्तान ने बचाई भारत की लाज

Asia Cup 2023: Yash Dhull
Asia Cup 2023: Yash Dhull

भारत का स्कोर 211 भी नहीं पहुँच पाता अगर टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने जिम्मेदारी भरी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली होती. विकेटों के पतझड़ के बीच आखिरी ओवर में आउट हुए कप्तान ने 85 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेली. यश धुल के अलावा साई सुदर्शन ने 21 और अभिषेक शर्मा ने 34 रन बनाए.

Asia Cup 2023: गेंदबाजों पर जिम्मेदारी

Harshit Rana
Harshit Rana

भारत को सेमीफाइनल में जीताने और फाइनल में पहुँचाने की जिम्मेदारी अब गेंदबाजों पर है. देखना है टीम इंडिया 211 रन का बचाव कर पाती है या नहीं. भारत को यदि ये मैच जीतना है तो हर्षित राणा, राजवर्धन हांगरेकर, युवराज सिंह डोडिया और मानव सुथर को शानदार गेंदबाजी करनी होगी और पहली गेंद से ही विकेट लेने की रणनीति को अपनाना होगा. इसके साथ ही स्पिनर अभिषेक शर्मा की भूमिका भी अहम रहेगी.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 खिलाड़ी टीम इंडिया में हुए फिक्स, तिलक वर्मा-यशस्वी को मिला बड़ा मौका, तो हर्षल पटेल की फिर हुई वापसी

Tagged:

asia cup 2023 yash dhull IND A vs BAN A