"IPL के शेर, इंटरनेशनल में ढेर", दूसरे ODI में वेस्टइंडीज से मिली टीम इंडिया को शर्मनाक हार, तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Published - 29 Jul 2023, 09:20 PM

WI vs IND: "IPL के शेर, इंटरनेशनल में ढेर", दूसरे ODI में शर्मनाक हार पर फूट पड़ा भारतीय फैंस का गुस्...

WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम (WI vs IND) को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। बारबडोस में हुई इस भिड़ंत में टीम इंडिया 1-0 की बढ़त के साथ मैदान पर उतरी थी, ऐसे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 181 रन ही बना पाई। वहीं वेस्टइंडीज ने निर्धारित लक्ष्य को 6 विकेट शेष रहते आसानी से जीत लिया। ऐसे में सोशल मीडिया पीआर भारतीय टीम की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है।

टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार

Kuldeep Yadav castled Shimron Hetmyer, West Indies vs India, 2nd ODI, Bridgetown, July 29, 2023

इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिए वेस्टइंडीज वनडे सीरीज (WI vs IND) का महत्व काफी अधिक हो जाता है। लेकिन इसके बावजूद टीम प्रबंधन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया। युवा टीम में ईशान किशन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद हार्दिक पंड्या(7), संजू सैमसन (9), सूर्यकुमार यादव(24), रविन्द्र जडेजा(10) उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।

जिसके चलते टीम इंडिया सिर्फ 181 रन ही बना पाई, वहीं इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए शार्दुल ठाकुर ने शुरुआती 3 झटके दिए। लेकिन उनका यह कारनामा वेस्टइंडीज को जीत से दूर रखने में कामयाब नहीं हुआ। क्योंकि कप्तान शाई होप ने समझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 63 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को विजय की दहलीज के पार पहुंचाया।

यह भी पढ़ें - WI vs IND दूसरे वनडे के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास

WI vs IND: सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा टीम इंडिया का मजाक

अब भारतीय टीम की इस हार पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है, क्योंकि विश्वकप की तैयारी में एक ऐसी टीम से हार जाना जिसने क्वालीफाई ही नहीं किया है समर्थको को पच नहीं रहा है। जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही है। जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं।

https://twitter.com/PRALAYKr3/status/1685391052243615745?s=20

https://twitter.com/travisheadera/status/1685391547284803584?s=20

https://twitter.com/maliksanjaar/status/1685392373541478402?s=20

https://twitter.com/NinjaPratham27/status/1685399160454012929?s=20

Tagged:

WI vs IND Indian National Cricket team WI vs IND 2nd ODI
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.