वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। त्रिनिदाद के क्वीन पार्क स्टेडियम में 20 जुलाई को इस मुकाबले के पहले दिन का खेल खेला गया। टॉस जीतकर क्रैग ब्रैथवेट ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने धमाके बल्लेबाजी कर भारत (WI vs IND) को ठोस शुरुआत दिलाई। जिसके बाद ने टीम इंडिया ने टी ब्रेक होने से पहले लड़खड़ाते हुए स्कोरबोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन लगा दिए।
WI vs IND: पहले सत्र में भारतीय सलामी जोड़ी ने मचाया धमाल
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज (WI vs IND) के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया। जिसके बाद भारतीय सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए जमकर रन बटोरें। पहले सत्र में इन दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक पाना कैरेबियाई गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ। ओपनिंग जोड़ी के विस्फोटक प्रदर्शन के बूते भारत ने पहले सत्र में 121 रन बना डाले। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 52 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा के खाते में 63 रन दर्ज हुए।
WI vs IND: वेस्टइंडीज ने दूसरे सत्र में की वापसी
वहीं, दूसरे सत्र में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। जिसकी वजह से भारत इस सेशन में 61 रन ही बना सका। लंच ब्रेक के बाद बल्लेबाजी करने के उतरी भारतीय टीम (WI vs IND) को 4 बड़े झटके लगे। दूसरा सत्र शुरू होने के करीब दस मिनट बाद 139 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। जेसन होल्डर ने किर्क मैकेंजी के हाथों यशस्वी जायसवाल को आउट करवाया। उन्होंने 74 गेंदों पर 57 रन बनाए।
उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की। उनके इसके बाद भारत को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। वह भारत की पहली पारी में महज दस रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट जेसन होल्डर के नाम रहा। लंच ब्रेक के एक घंटे बाद भारत ने रोहित शर्मा का विकेट भी गंवा दिया।
जोमेल वरिकन ने उन्हें 80 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं टी-ब्रेक होने से पहले आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे(8) भी क्लीन बोल्ड हुए, जिसके बाद अब पारी को आगे लेकर जाने का सारा जिम्मा अपने करियर का 500वां मैच खेल रहे विराट कोहली(18*) के कंधों पर आ चुका है।
यह भी पढ़ें: ‘ये वर्ल्ड कप जीताएगा..’ वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने खेला बैजबॉल, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार