WI vs IND: टेस्ट के बाद वनडे का मजा खराब करेगी बारिश! जानिए पहले ODI में कैसा होगा मौसम और पिच का हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND: टेस्ट के बाद वनडे का मजा खराब करेगी बारिश! जानिए पहले ODI में कैसा होगा मौसम और पिच का हाल

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दोनों टीम आमने-सामने होगी। भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए रोहित शर्मा एंड कंपनी इसका आगाज एक शानदार जीत के साथ करना चाहेगी। तो चलिए इस मैच से पहले जानते हैं कि मुकाबले (WI vs IND) के दौरान मौसम और पिच का मिजाज कैसे रहने वाला है?

WI vs IND: पिच रिपोर्ट

WI vs IND

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच पहला वनडे मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस भिड़ंत से पहले पिच की बात करें तो ये गेंदबाज के लिए किफायती मानी जा रही है। हालांकि,इस मैदान पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं। वैसे तो केंसिंग्टन ओवल में पहले पारी का औसत स्कोर 229 रन है। लेकिन न्यूजीलैंड ने यहां आखिरी वनडे खेला, जिसमें उन्होंने 302 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। इसलिए 27 जुलाई को खेले जाने वाला मैच हाईस्कोरिंग हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

WI vs IND: पिच रिपोर्ट

WI vs IND

गुरुवार को बारबाडोस के मौसम की अगर बात करें तो वहां पूरे दिन बादल छाए रहने के आसार हैं। 27 जुलाई तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा लेकिन शाम तक तापमान में कुछ कमी जरूर आएगी। हालांकि, हल्की-फुल्की बूंदाबादी देखने को मिल सकती है।ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि बारिश मैच का मजा किरकिरा करेगी या नहीं। वहीं हवा 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 79 प्रतिशत होगी।

पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

रोहित शर्मा विराट कोहली WI vs IND WI vs IND 2023