WI vs IND हाईलाइट्स: ODI मैच का बना मजाक, रोहित-विराट के बिना खुल गई पोल, 115 रन बनाने में गिरते-पड़ते जीता भारत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND Highlights: ODI मैच का बना मजाक, रोहित-विराट के बिना खुल गई पोल, 115 रन बनाने में गिरते-पड़ते जीता भारत

WI vs IND Match Highlights: 27 जुलाई को वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला गया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी के लिए विंडीज़ टीम को बुलाया। लेकिन टीम महज 23 ओवर में ही ऑलआउट हो गई और 114 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। जवाब में भारत ने 22.5 ओवर में 118 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

मुकेश कुमार को मिला डेब्यू करने का मौका 

WI vs IND

पहले मैच में मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रोहित शर्मा ने उन्हें वनडे डेब्यू करने का मौका दिया। इससे पहले विंडीज़ टीम के खिलाफ़ ही मुकेश कुमार टेस्ट डेब्यू किया था। जबकि, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, अक्षर पटेल और रुतुराज गायकवाड़ को बेंच पर बैठना पड़ा। वहीं, इस मैच से पहले चोटिल होने के कारण मोहम्मद सिराज पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

पावरप्ले में मिली भारत को तीन सफलता 

पावरप्ले से पहले भारतीय टीम को तीन सफलताएं मिलीं। इस दौरान विंडीज़ टीम 52 रन बनाने में कामयाब हुई। काइल मेयर्स, ऐलेक ऐथनेज़ और ब्रैंडन किंग विकेट विंडीज़ टीम की पारी के दस ओवर खत्म होने से पहले ही गिर गया। काइल मेयर्स को हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के हाथों आउट करवाया, जबकि बैंडन किंग का विकेट शार्दुल ठाकुर के नाम रहा। मुकेश कुमार की गेंद पर ऐलेक ऐथनेज़ का कैच रवींद्र जडेजा लपका। 9 ओवर के बाद वेस्टइंडीज़ का स्कोर 45/3।

आधे से ज्यादा टीम लौटी पवेलीयन

19 ओवर से पहले ही वेस्टइंडीज़ की आधी टीम पवेलीयन लौट गई। इस बीच शिमरॉन हेटमायर (15.4 ओवर), रोवमन पॉवेल (17.2 ओवर) और रोमारियो शेफ़र्ड (17.4 ओवर) का विकेट गिरा। ये तीनों विकेट रवींद्र जडेजा ने अपने नाम दर्ज किए। 18 ओवर के बाद स्कोर 97/6।

डॉमिनिक ड्रेक्स हुए एलबीडब्ल्यू आउट

WI vs IND

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर डॉमिनिक ड्रेक्स को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह पांच गेंदों पर तीन रन बनाने में कामयाब हुए। 19 ओवर के बाद स्कोर 103/7।

तीन ओवर में सिमटी विंडीज़ टीम

भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ तीन ओवर में ही वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम को आउट कर दिया। 21वें ओवर में कुलदीप यादव ने यानिक करिया को एलबीडब्ल्यू आउट किया, जबकि 23वें ओवर में उन्होंने कप्तान शाई होप और जेडेन सील्स को पवेलीयन का रास्ता दिखाया।

शुभमन गिल का बल्ला रहा खामोश 

WI vs IND

115 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी भारतीय टीम को पहला झटका चौथे ओवर की छठी गेंद पर लगा। जेडेन सील्स ने शुभमन गिल को 7 रन के निजी स्कोर पर ब्रैंडन किंग के हाथों आउट करवाया। चार ओवर के बाद स्कोर 18 रन।

सूर्यकुमार यादव का गिरा विकेट 

11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। गुडाकेश मोती ने सूर्यकुमार यादव को एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 25 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। 11 ओवर के बाद 54/2।

हार्दिक पांड्या हुए आउट

वेस्टइंडीज के खिलाफ़ पहले वनडे मैच में हार्दिक पांड्या का बल्ला खामोश रहा। वह सात गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। यानिक करिया ने उन्हें रन आउट किया। 14 ओवर के बाद 80/3।

ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

ईशान किशन ने 44 गेंदों पर अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा। लेकिन वह 46 गेंदों पर 52 रन की पारी खेलकर आउट हुए। गुडाकेश मोती की गेंद पर रोवमन पॉवेल ने उनका कैच लपका। 17 ओवर के बाद स्कोर 96/4।

शार्दुल ठाकुर हुए आउट

शार्दुल ठाकुर को यानिक कारिया ने ऐलेक ऐथनेज़ के हाथों आउट कराया। वह चार गेंदों में एक रन ही बना सके। 18 ओवर के बाद स्कोर 98/5।

भारत की हुई जीत 

ईशान किशन के अर्धशतक के बूते भारतीय टीम ने 22.5 ओवर में ही दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत के लिए गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने किया। दोनों बल्लेबाज़ों के हाथ क्रमशः चार और तीन विकेट लगी। हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट निकाली। बल्लेबाज़ी में ईशान किशन ने 52 रन, सूर्यकुमार यादव ने 19 रन, रवींद्र जडेजा ने 16 रन और रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए। शुभमन गिल (7), हार्दिक पांड्या (5) और शार्दुल ठाकुर (1) दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma indian cricket team WI vs IND WI vs IND 2023