अमेरिका की धरती पर गिल-जायसवाल की जोड़ी ने काटा बवाल, भारत ने 9 विकेटों से जीता चौथा T20, सीरीज 2-2 से बराबर

Published - 12 Aug 2023, 05:54 PM

WI vs IND: अमेरिका की धरती पर गिल-जायसवाल की जोड़ी ने काटा बवाल, भारत ने 9 विकेटों से जीता चौथा T20,...

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को अमेरिका के लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला गया. इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 9 विकेट से जीत लिया.

WI vs IND: चौथा टी20 में भारत ने जीता

Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill

टीम इंडिया (WI vs IND) को चौथे टी20 मुकाबले मेंजीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला. इस मैच को भारतीय टीम बड़ी आसानी से 9 विकेट और 18 शेष गेंद रहते हुए जीत लिया. इस मुकाबले पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल आए. इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई.

गिल और यशस्वी के बीच पहले विकेट के लिए 100 रनों से ऊपर की पार्टनशिप हुई. दोनों ही खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ढावा बोल दिया. बता दें कि जायसवाल ने अपने टी20 करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली फिफ्टी लगाई. जबकि गिल ने दौरे पर दूसरी हाफ सेंचुरी जमाई. गिल 77 रन की पारी खेली. जबकि यशस्वी ने 84 रन बनाकर मैच जीताऊं पारी खेली.

शेमरॉन हेटमायर पारी नहीं किसी काम

Shimron Hetmyer
Shimron Hetmyer

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के लिए 178 रनों लक्ष्य रखा. जिसमें शेमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने 39 गेंदों में 61 रनों का पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. लेकिन हेटमायर की यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

उनकी यह पारी वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया. हालांकि शाई होप ने 45 रनों की पारी जरुर खेली. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स 17 और ब्रैंडन किंग ने 18 रनों की पारी खेली. कप्तान रोवमैन पॉवैल और विकेटकीपर बल्लेबाज 1-1 रन पर ही सस्ते में आउट हो गए.

कुलदीप और अर्शदीप सिंह ने की अच्छी गेंदबाजी

Arshdeep Singh

हार्दिक पांड्या ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से पूरे 4 ओवर कराए. कुलदीप ने अपने कोटे के 4 ओवर करते हुए 26 रन खर्च किए. जिसमें वेस्टइंडीज के 2 दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. जबकि अर्शदीप सिंह ने भी घातक गेंदबाजी की.अर्शदीप 4ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए जबकि मुकेश और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला.

यह भी पढ़े:“ये घमंडी IPL की दोस्ती निभा रहा है”, शुभमन गिल को प्लेइंग-XI में मौका देकर बुरे फंसे हार्दिक पांड्या, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Tagged:

yashasvi jaiswal WI vs IND 2023 WI vs IND Shubman Gil
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर