WI vs IND: विश्व कप 2023 में दाखिल होने के लिए 10 टीमों ने क्वालीफायर मुकाबले में भाग लिया. कुछ टीमों ने क्वालीफायर मुकाबले में शानदार खेल दिखाया है तो कुछ टीमों ने निराशजनक प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज़ की टीम भी विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में खेल हिस्सा ले रही थी.
लेकिन टीम ने उम्मीद से ज्यादा खराब प्रदर्शन किया और विश्व कप 2023 से बाहर हो गई. हालांकि वेस्टइंडीज़ को अभी भी सुपर 6 के 2 मुकाबले खेलने हैं लेकिन इससे पहले टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले से अपना नाम वापिस ले लिया.
WI vs IND: इन खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम का साथ
वेस्टइंडीज़ की टीम 12 जुलाई से भारत (WI vs IND)के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. जिसके लिए वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों ने विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में टीम का साथ छोड़ दिया. इन दो खिलाडियों ने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए टीम का साथ छोड़ दिया है. जेसन होल्डर और अल्ज़ारी जोसेफ ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है. दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज़ को नज़र में रखते हुए सुपर 6 के बचे हुए 2 मुकाबले में भाग नहीं लेंगे और घरेलू सीरीज़ के लिए अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.
Jason Holder and Alzarri Joseph will leave ICC Cricket World Cup Qualifiers early, missing the last two Super Six matches, to manage their workload before the Test Series against India. pic.twitter.com/4jMaX2nUM2
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) July 5, 2023
WI vs IND: ये दो खिलाड़ी है अहम
गौरतलब है कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे पर 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबलों में निराशजनक प्रदर्शन करने के बाद वेस्टइंडीज़ के लिए यह सीरीज़ काफी अहम होने वाली है. ऐसे में अपनी प्रतिष्ठता को बचाने के लिए जेसन होल्डर और अल्ज़ारी जोसेफ ने विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले छोड़ स्वदेश लौटने का निर्णय लिया है. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने विश्व कप 2023 के मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से वेस्टइंडीज़ विश्व कप 2023 से बाहर हो गई.
कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर
जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज़ के लिए 62 टेस्ट मैच में 2744 रन बनाने के साथ 155 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 138 वनडे मुकाबले में उन्होंने 2237 रन बनाए हैं जबकि 159 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 51 टी-20 मैच में 398 रन बनाने के साथ 53 विकेट चटकाएं है. वहीं अल्ज़ारी जोसेफ की बात करें तो उन्होंने 28 टेस्ट मैच में 84 विकेट, 61 वनडे मैच में 101 विकेट, जबकि 12 टी-20 मैच में 22 विकेट को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम