WI vs IND: इन 5 खिलाड़ियों पर होगी टीम इंडिया को जिताने की जिम्मेदारी, नहीं चले तो हाथ से निकल जाएगी ODI सीरीज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND

इंग्लैंड दौरा करने के बाद टीम इंडिया को कैरेबियन दौरे (WI vs IND) पर पहुंच चुकी है। यहां भारतीय टीम कैरेबियन टीम के खिलाफ (WI vs IND) तीन वनडे और उसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलगी। दौरे (WI vs IND) के लिए 16 सदस्यों की टीम इंडिया का ऐलान किया है, जबकि वेस्टइंडीज (WI vs IND) ने अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

इस सीरीज (WI vs IND) के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। ऐसे में टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है और उप-कप्तान रवींद्र जडेजा को बनाया गया है।

वनडे सीरीज (WI vs IND) की शुरुआत शुक्रवार यानी 22 जुलाई से होगी। टीम इंडिया के पास इस सीरीज (WI vs IND) के लिए कई मैच विनर खिलाड़ी साबित हैं। ये खिलाड़ी अपने विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर टीम को सीरीज (WI vs IND) जिताने का दमखम रखते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम उन्हीं 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे.....

WI vs IND: 5 खिलाड़ी भारत को दिला सकते हैं ODI सीरीज में जीत

शिखर धवन

Shikhar Dhawan WI vs IND

गब्बर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को रोहित शर्म की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सौंपी गई है। ऐसे में इस सीरीज में उनके कंधों पर जिम्मेदारियां दोगुना होगी। गब्बर को बतौर बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा। आईपीएल 2022 में विस्फोटक प्रदर्शन दिखाने के बाद शिखर की लगभग एक साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच के जरिए शिखर ने बेहतरीन कमबैक किया है। शिखर ने पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी की थी। शिखर ने अपने कमबैक मुकाबले में 31 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके देखने को माइल थे। ऐसे में उम्मीद होगी की शिखर सीरीज में टीम इंडिया को सीरीज (WI vs IND) में शानदार शुरुआत दिलवाएंगे।

दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

दीपक हुड्डा टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। दीपक अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दबाव बनाने का काम करते हैं। 27 साल के इस बल्लेबाज का टी20 फॉर्मेट में तो कमाल का प्रदर्शन रहा है, लेकिन वनडे करियर में ज्यादा मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

अगर दीपक के अब तक के टी20 क्रिकेट की बात करे तो हुड्डा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल की 4 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 205 रन बनाए हैं। इस दौरान दीपक का औसत 68.33 और 170 से भी ज्यादा का स्ट्राइक रेट रहा। इसके अलावा दीपक उन भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने टी इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा है।

दीपक ने वनडे क्रिकेट की 2 पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने 55 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दीपक अपनी विस्फोटक फॉर्म में नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया के लिए दीपक वनडे सीरीज में मैच विनर साबित हो सकते हैं।

रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja ODI

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा से भी टीम इंडिया के कप्तान को काफी उम्मीदें होगी। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में रवींद्र का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान शतकीय पारी खेली थी। जडेजा ने 13 चौकों की मदद से 104 रनों की पारी खेली थी।

उनकी पारी के दम पर टीम इंडिया 400 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी। हालांकि रवींद्र गेंद से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। रवींद्र इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के दो ही मुकाबलों का हिस्सा थे। उन्होंने इस दौरान 160.60 के स्ट्राइक रेट और 53.00 के एवरेज से 53 रन बनाए थे। इस दौरान एक मुकाबले में जडेजा नाबाद भी रहे। इसके अलावा रवींद्र ने वनडे सीरीज की दो ही पारियां खेली थी, जिसमें उन्होंने 36 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव

suryakumar yadav

इस समय टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। विंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्य टीम के लिए तुरुप का इक्का हो सकते हैं। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में गजब का प्रदर्शन किया था। वनडे सीरीज में सूर्य को दो ही मुकाबलों में बल्लेबाजी करने को मिली थी, जिसमें उन्होंने 43 रन बनाए।

इसके अलावा टी20 सीरीज में तो यादव का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया था। सूर्य ने टी20 सीरीज की 3 पारियों में 20 चौकों और 6 छक्कों और 57 के औसत की मदद से 171 रन बनाए थे। इस दौरान बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 201.17 का रहा था। इसके साथ वे टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। अपने इस तरह के प्रदर्शन के दम पर सूर्या के पास टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज जीतने की ताकत है।

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

आईपीएल 2022 से शानदार फॉर्म में नजर आ रहे युजवेंद्र चहल भी टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। आईपीएल 2022 के बाद से उनका प्रदर्शन शानदार नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2022 में युजवेंद्र को पर्पल कैप से भी नवाजा गया था। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में भी यूजी ने अच्छा परफ़ॉर्म किया।

वनडे सीरीज के 3 मुकाबलों में चहल ने 5.35 के इकानॉमी रेट से सात विकेट चटकाई है। इसके अलावा चहल ने टी20 सीरीज के दो मुकाबले चार विकेट अपने नाम की थी। चहल अपनी स्पिन गेंदबाजी से विरोधी टीम को धूल चटाने का दमखम रखते हैं। कैरेबियन टीम के खिलाफ चहल को स्पिन का जादू दिखाना होगा, ताकि टीम इंडिया ये सीरीज अपने नाम कर सके।

shikhar dhawan WI vs IND WI vs IND Latest WI vs IND ODI WI vs IND ODI Series