21 चौके-20 छक्के, पूरन-किंग ने मचाया हाहाकार, वेस्टइंडीज के आगे टीम इंडिया लाचार, T20 सीरीज में भारत की शर्मनाक हार

author-image
Mohit Kumar
New Update
WI vs IND Highlights: पूरन-किंग ने मचाया हाहाकार, वेस्टइंडीज के आगे टीम इंडिया लाचार, T20 सीरीज भारत की शर्मनाक हार

WI vs IND: हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। 5 मैचों की शृंखला का अंत बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ है, पहले 2 मुकाबलों में मेजबानों ने टीम इंडिया को मात दी। तो वहीं इसके बाद तीसरे-चौथे मैच को जीतकर भारत ने पलटवार किया।

लेकिन 13 अगस्त की रात को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 8 विकेटों से शानदार जीत हासिल की है, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 166 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसे कैरिबियाई टीम ने बड़ी आसानी से 12 गेंद और 8 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।

WI vs IND - भारत की पारी

पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल लौटे पवेलियन 

यशस्वी जायसवाल के लिए पांचवा टी20 कुछ खास नहीं रहा, इनिंग की दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ने के बाद बाएं हाथ का बल्लेबाज अकील होसेन के हाथों कैच आउट हुआ। यशस्वी जायसवाल 4 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन का योगदान ही दे पाए थे।

शुभमन गिल ने एक बार फिर किया निराश 

पहले विकेट के झटके उभरने से पहले ही भारत को दूसरा शुभमन गिल के रूप में लगा, एक बार फिर अकील होसेन ने पारी केतीसरे ओवर में आते ही 5वीं गेंद पर टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज को आउट कर दिया।

सूर्या-तिलक ने संभाली पारी 

Suryakumar Yadav made his way to 50 off 38 balls, West Indies vs India, 5th men's T20I, Lauderhill, August 13, 2023

सिर्फ 17 रन के संयुक्त स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवाने के बाद टीम इंडिया पारी को संभालने की ओर बढ़ रही थी। जिसमें उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और इस सीरीज में डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने संभाली।

तिलक वर्मा ने अलजारी जोसेफ को लिया आड़े हाथ 

पावरप्ले का आखिरी ओवर भारत की पारी का सबसे धमाकेदार ओवर साबित हुआ, क्योंकि तिलक वर्मा ने इस ओवर में अलजारी जोसेफ को 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन ठोक डाले।

यह भी पढ़ेंवर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए संन्यास से वापसी करेगा ये खूंखार खिलाड़ी! खुद कप्तान ने लगाई मुहर

टूटी सूर्या-तिलक की 49 रनों की साझेदारी 

टीम इंडिया ने रफ्तार पकड़ना शुरू ही की थी कि, 8वें ओवर की पांचवी गेंद पर रोस्टन चेज ने तिलक वर्मा को अपने जाल में फंसाया और उनकी पारी को समाप्त किया। आउट होने से पहले तिलक वर्मा 18 गेंदों में 27 रन बना चुके थे, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

38 गेंदों में सूर्यकुमार यादव ने पूरी की फिफ्टी

बिखरती हुई विकेटों के बीच सूर्यकुमार यादव एक छोर पर खड़े रहे, उन्होंने अबकी बार 38 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। 15.1 ओवर में उन्होंने फिफ्टी जमाई, उस समय भारत का स्कोर 118/4 था।

हार्दिक पंड्या ने खेली कछुआ छाप पारी 

अंत के ओवर में भरतयीय टीम की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई, जिसका सबसे बड़ा कारण कप्तान हार्दिक पंड्या रहे। उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 14 रन बनाए।

आखिरी 4 ओवर में टीम इंडिया का बुरा हाल 

हार्दिक पंड्या की धीमी पारी ने टीम इंडिया पर दबाव बनाना शुरू किया। 17.5 ओवर में सूर्यकुमार यादव 45 गेंदों में 61 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उनके जाने के बाद भारत ने आखिरी 4 ओवर में सिर्फ 31 रन जोड़े और 5 विकेट गंवा दिए। जिसके चलते संयुक्त स्कोर 165 रन ही बन पाया।

WI vs IND Highlights: वेस्टइंडीज की पारी

अर्शदीप सिंह ने दूसरे ही ओवर में दिलाई सफलता 

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत भी बेहद निराशाजनक हुई, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पारी के दूसरे ही ओवर की दूसरी गेंद पर काइल मायर्स को कैच आउट करवा दिया। गति से चकमा खाते हुए मायर्स ने मिड ऑफ की दिशा में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में यशस्वी जायसवाल को कैच थमा दिया।

निकोलस पूरन ने किया पलटवार 

पहला विकेट गिरने के बावजूद निकोलस पूरन पर उसका कोई असर पड़ता हुआ नजर नहीं आया, उन्होंने क्रीज पर आते ही बड़े शॉट लगाए और हार्दिक पंड्या के दूसरे ओवर में 2 दनदनाते छक्के जड़े। जिससे वेस्टइंडीज की पारी दोबारा पटरी पर लौटती हुई नजर आई।

28 गेंदों में हुई 50 रनों की पार्टनरशिप 

Nicholas Pooran and Brandon King bump gloves, West Indies vs India, 5th men's T20I, Lauderhill, August 13, 2023

काइल मायर्स का विकेट गिरने के बाद ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन ने टीम इंडिया पर पलटवार करना शुरू कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले के भीतर ही 60 से ज्यादा रन जोड़ डाले और महज 28 गेंदों के भीतर ही फिफ्टी पार्टनरशिप को अंजाम दिया। इस दौरान हार्दिक ने यूजवेन्द्र चहल से लेकर कुलदीप यादव का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई भी गेंदबाज सफलता हासिल नहीं कर पाया।

ब्रैंडन किंग ने 38 गेंदों में पूरी की फिफ्टी 

पारी के 13वें ओवर में ब्रैंडन किंग ने सिर्फ 38 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। अर्धशतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 7 बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

तिलक वर्मा ने निकोलस पूरन को किया चलता 

Nicholas Pooran tees off, West Indies vs India, 5th men's T20I, Lauderhill, August 13, 2023

14वें ओवर में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला ओवर फेंकने आए तिलक वर्मा ने दूसरी ही गेंद पर 47 रन पर बल्लेबाजी कर रहे निकोलस पूरन को चलता कर दिया था। उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 119 रन पर 2 विकेट था।

ब्रैंडन किंग के बूते वेस्टइंडीज ने मारी बाजी 

निकोलस पूरन के आउट होने का खामियाजा वेस्टइंडीज को भुगतना नहीं पड़ा, क्योंकि सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग पारी की आखिरी गेंद तक क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने 55 गेंदों में 88 रन की धुआंधार पारी खेलकर वेस्टइंडीज को 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ मेजबानों ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया है।

यह भी पढ़ेंVIDEO: 15 चौके-7 छक्के, इंग्लैंड में आया पृथ्वी शॉ का तूफान, वनडे को T20 बनाकर सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक

WI vs IND WI vs IND 2023