24 चौके-19 छक्के, गिल-यशस्वी ने मचाया कोहराम, वेस्टइंडीज का 90 मिनट में काम-तमाम, भारत की 9 विकेटों से धमाकेदार जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND Highlights: गिल-यशस्वी ने मचाया कोहराम, वेस्टइंडीज का 90 मिनट में काम-तमाम, भारत की 9 विकेटों से धमाकेदार जीत

शनिवार को वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ का चौथा मुकाबला खेला गया। सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ़ ग्राउंड पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर रोवमेन पॉवेल ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, जिसके बाद विंडीज़ टीम ने आठ विकेट गंवाकर 179 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाजों की धुआंधार पारी के बूते 17 ओवर में दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज़ की।

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत

Arshdeep Singh

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। पावरप्ले के दौरान ही टीम ने अपने सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन ने काइल मेयर्स को आउट किया। इसके बाद छठे ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने ब्रैंडन किंग का कैच पकड़ा। इन दोनों का विकेट अर्शदीप सिंह के नाम रहा। 6 ओवर के बाद 55/2।

निकोलस पूरन हुए फ्लॉप

सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौट जाने के बाद निकोलस पूरन का बल्ला भी खामोश रहा। सातवें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने उन्हें सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। उन्होंने अपने पारी में महज एक रन बनाया ।

शाई होप और शिमरोन हेटमायर ने संभाली पारी

WI vs IND

शाई होप और शिमरोन हेटमायर की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के विकेटों के गिरने के सिलसिले को रोका। दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 36 गेंदों पर 49 रन की साझेदारी हुई। लेकिन युज़वेंद्र चहल ने उन्हें आउट कर इस भागीदारी को तोड़ा। उन्होंने 45 रन की पारी खेली।

शिमरोन हेटमायर ने जड़ा अर्धशतक

जहां शाई होप 45 रन की पारी खेलकर पवेलीयन लौटे, तो वहीं शिमरोन हेटमायर ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा। 39 गेंदों पर उन्होंने 62 रन की आतिशी पारी खेली। इसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका और विंडीज़ टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट निकाली। अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली।

शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक 

WI vs IND

वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 165 रन की शतकीय साझेदारी हुई। इस बीच शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने अपने-अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। हालांकि, रोमारियो शेफर्ड ने शुभमन गिल को शाई होप के हाथों आउट करवाया। उन्होंने 47 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 77 ठोके।

भारत ने की धमाकेदार जीत

यशवसी जायसवाल और शुभमन गिल की धमाकेदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज़ की। इस दौरान यशस्वी जायसवाल 84 रन और तिलक वर्मा सात रन बनाकर नाबाद रहें। इसी के साथ भारत ने सीरीज़ में 2-2 से बराबरी कर ली।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team hardik pandya Suryakumar Yadav WI vs IND 2023