हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के इस खूंखार खिलाड़ी का तोड़ेंगे दिल, पूरे सीरीज में वाटरबॉय बनाकर मैदान के लगवाएंगे चक्कर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya will not give chance to Yuzvendra Chahal on West Indies tour

जुलाई में भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरे (WI vs IND) पर जाना है। जहां टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। दौरे की शुरुआत 12 जुलाई को टेस्ट मैच से होगी, जबकि आखिरी में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 मैच 5 अगस्त को त्रिनिदाद, तरौबा में खेला जाएगा। वहीं, वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 श्रृंखला में कप्तान हार्दिक पांड्या एक खिलाड़ी का दिल तोड़ सकते हैं। ये खिलाड़ी पांचों मैच के दौरान खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आ सकते हैं।

WI vs IND: Hardik Pandya तोड़ेंगे इस खिलाड़ी का दिल

Yuzvendra Chahal

दरअसल, भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विंडीज़ टीम अक्सर विपक्षी टीम के लिए काल साबित होती है। ऐसे में हार्दिक पांड्या किसी भी कीमत पर भारत के लिए ये सीरीज जीतना चाहेंगे। इसलिए वे कई कड़े फैसले ले सकते हैं। जिसके चलते भारतीय टीम का एक स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज के दौरान बेंच पर बैठा रह सकता है। जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या कप्तान, रोहित-विराट-शमी की जगह जितेश-मोहित शर्मा को मिला बड़ा मौका

पूरी सीरीज बेंच पर रह सकता है बैठा

Hardik Pandya

गौरतलब यह है कि युज़वेंद्र चहल ने अपने पिछले नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 8 विकेट ही झटकाए हैं। जबकि तीन मुकाबलों में वह विकेट लेने के लिए तरसते दिखाई दिए। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 14 मुकाबले खेलते हुए उनका इकानॉमी रेट 15.09 का रहा है। इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या उनको वेस्टइंडिज़ (WI vs IND) के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह देने की गलती बिल्कुल नहीं करेंगे। इसलिए कप्तान उन्हें टी20 सीरीज के लिए ड्रॉप कर सकते हैं।

ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

publive-image

अगर टी20 सीरीज (WI vs IND) में युज़वेंद्र चहल के रिप्लेसमेंट की बात करें तो हार्दिक पांड्या उनकी जगह भारतीय टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं। इस घातक खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इसलिए वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं। उनके अलावा टीम के स्पिन विभाग को मजबूती देने के लिए रवींद्र जडेजा मौजूद होंगे। जड्डू धाकड़ गेंदबाज के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं।

indian cricket team hardik pandya Yuzvendra Chahal WI vs IND