वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या कप्तान, रोहित-विराट-शमी की जगह जितेश-मोहित शर्मा को मिला बड़ा मौका  

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T20 Team India squad announced against West Indies, Hardik Pandya gets captaincy

Team India: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली बुरी हार के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज़ का दौरा करने जा रही है. जहां पर भारत 2 टेस्ट,3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. भारत के लिए यह सीरीज़ काफी अहम होने वाली है. आईपीएल 2023 के बाद भारत, पहली बार वनडे और टी-20 मैच की द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने जा रहा है. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज़ दौरे का शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. टीम इंडिया टी-20 सीरीज़ में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. टी-20 सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा को अराम दिया जा सकता है. ऐसे में टी-20 सीरीज़ के लिए भारत की कुल  15 सदस्यीय टीमें इस प्रकार हो सकती है.

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी

Team Indiaसमाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक टी-20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है. इससे पहले भी हार्दिक पांड्या कई मौके पर टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए बतौर कप्तान सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या का आ रहा है. वह एक बार फिर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं.

युवाओं को मिल सकता है बड़ा मौका

Team India टीम इंडिया पांच मैच की टी-20 सीरीज़ 3 अगस्त से 13 अगस्त तक खेलेगी. टीम इंडिया टी-20 सीरीज़ में बिलकुल अलग अवतार में आ सकती है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार टी-20 श्रंखला के लिए इस बार आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलने की ज्यादा संभावनाएं हैं. ऐसे में टी-20 सीरीज़ के लिए सीनियर खिलाड़ियों को पूरी तरीके से अराम दिया जा सकता है और टीम नए खिलाडियों के साथ मैदान पर उतर सकती है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी की बात करे तो  उन्होंने भारत के लिए 1 वनडे मैच में कप्तानी की है और मैच जीताया है. वहीं टी20 मैच में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया 11 में 8 मुकाबले को अपने नाम कर चुकी है.

टी-20 सीरीज़ के लिए Team India  का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, ईशान किशन, जितेश शर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: 18 चौके-13 छक्के, प्रीति जिंटा को करोड़ों का चूना लगाने वाले सैम करन ने मचाई तबाही, 20 ओवर के मैच में कूटे 237 रन

WI vs IND jitesh sharma indian cricket team Mohit Sharma hardik pandya team india