वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या कप्तान, रोहित-विराट-शमी की जगह जितेश-मोहित शर्मा को मिला बड़ा मौका
Published - 13 Jun 2023, 06:44 AM

Table of Contents
Team India: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली बुरी हार के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज़ का दौरा करने जा रही है. जहां पर भारत 2 टेस्ट,3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. भारत के लिए यह सीरीज़ काफी अहम होने वाली है. आईपीएल 2023 के बाद भारत, पहली बार वनडे और टी-20 मैच की द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने जा रहा है. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज़ दौरे का शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. टीम इंडिया टी-20 सीरीज़ में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. टी-20 सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा को अराम दिया जा सकता है. ऐसे में टी-20 सीरीज़ के लिए भारत की कुल 15 सदस्यीय टीमें इस प्रकार हो सकती है.
हार्दिक पांड्या को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी
युवाओं को मिल सकता है बड़ा मौका
Major talking points for West Indies series selection:
- Place of Pujara & Umesh in Tests.
- Jaiswal & Mukesh for Tests.
- IPL performers are likely to get rewarded with T20I selection.
- Jaiswal, Ruturaj, Rinku, Jitesh for T20I.
- Youngsters core to continue in T20I… pic.twitter.com/TznNIiieG3— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2023
टी-20 सीरीज़ के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, ईशान किशन, जितेश शर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, और अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: 18 चौके-13 छक्के, प्रीति जिंटा को करोड़ों का चूना लगाने वाले सैम करन ने मचाई तबाही, 20 ओवर के मैच में कूटे 237 रन