WI vs IND: भारत के वेस्टइंडीज दौरे को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, बोर्ड ने जारी किया पूरा शेड्यूल

author-image
Mohit Kumar
New Update
WI vs IND Full Schedule 2022 (1)

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए साल 2022 रोमांच से भरपूर रहने वाला है। इस साल इंडियन क्रिकेट टीम पूरी तरह से एक्शन में नजर आने वाली है। ऐसे में भारत के वेस्टइंडीज (WI vs IND) दौरे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से आगामी महीनों का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसमें भारत समेत बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड की टीमें भी विंडीज का दौरान करेंगी।

22 जुलाई से होगी WI vs IND सीरीज की शुरुआत

publive-image

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 16 जून से 21 अगस्त के बीच कुल 30 दिनों में दो टेस्ट, नौ वन-डे इंटरनेशनल और 11 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय शामिल है। बात की जाए वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) मैचों की तो दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा, इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 29 जुलाई से होगा। वेस्टइंडीज बोर्ड ने इस शेड्यूल को जारी करते हुए कहा कि

हमें बाकी साल के लिए घर पर पुरुष टीम के इंटरनेशनल कैलेंडर के लिए मैच शेड्यूल की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम जानते हैं कि हमारे समर्थक इस खबर से खुश होंगे कि मैच पूरे क्षेत्र में खेले जा रहे हैं और साथ ही यूएसए में रहने वाले लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को एक्शन में देख पाएंगे"

WI vs IND मैचों का पूरा शेड्यूल

IND vs WI: CAB Again Requests The BCCI To Allow Spectators For 2nd And 3rd T20I, 1st T20I To Be Played Behind Closed Doors

22 जुलाई: पहला ODI - क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद।

24 जुलाई: दूसरा ODI - क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद।

27 जुलाई: तीसरा ODI- क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद।

29 जुलाई: पहला टी20 मैच - ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद।

1 अगस्त: दूसरा टी 20 आई - वार्नर पार्क, सेंट किट्स।

2 अगस्त: तीसरा टी20 मैच- वार्नर पार्क, सेंट किट्स।

6 अगस्त: चौथा टी20 मैच - ब्रोवार्ड काउंटी क्रिकेट स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा, यूएसए।

पिछली भिड़ंत में टीम इंडिया ने मारी थी बाजी

IND vs WI 2nd ODI

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) इसी साल फरवरी के महीने में एक दूसरे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ी थी। ये भारतीय टीम की घरेलू सीरीज थी, रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलते हुए विंडीज टीम को टीम इंडिया ने दोनों ही सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार थमाई थी।

लेकिन अब अपने होम ग्राउन्ड में खेलते हुए कैरिबियाई टीम घातक सिद्ध हो सकती है। मौजूदा समय में वेस्टइंडीज नीदरलैंड के साथ खेल रही है और टीम इंडिया 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

WI vs IND WI vs IND Latest WI vs IND Latest News