भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 20 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबवा त्रिनादाद में खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 141 रन और एक पारी से जीत लिया था. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. वहीं वेस्टइंडीज के लिए दूसरा टेस्ट करो या मरो वाला होगा. इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि अचानक स्क्वाड में एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है.
WI vs IND: टेस्ट सीरीज के दौरान हुआ बड़ा बदलाव
West Indies
वेस्टइंडीज (West Indies) टीम के लिए टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी अहम होने वाला है. क्योंकि वह इस टेस्ट को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी करना चाहेगी. वहीं दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइडीज की टीम का ऐलान कर दिया गया था.
हालांकि ऑलराउंडर रेमोन रेइफर इंजर्ड हो गए थे. जिसकी वजह से अनकैप्ड प्लेयर केविन सिंक्लेयर (Kevin Sinclair) को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. हालांकि रेमोन भी दूसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ यात्रा करेंगे. उनके ड्रॉप किए जाने को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
दूसरे टेस्ट में Kevin Sinclair का हो सकता है डेब्यू
Kevin Sinclair
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट दूसरे टेस्ट मैच में प्लइंग-11 में बड़ा बदलवा करते हुए केविन सिंक्लेयर (Kevin Sinclair) को शामिल कर सकती है. क्योंकि त्रिनादाद की पिच पर स्पिनर के लिए काफी मददगार साबित होती है. जहां सिंक्लेयर अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कत में डाल सकते हैं
बता दें कि केविन सिंक्लेयर (Kevin Sinclair) वेस्टइंडीज के लिए अब तक सात वनडे और छह टी20 मैच खेल चुके हैं, वनडे में 11 और टी20 में 4 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. जबकि भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका डेब्यू हो सकता है.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान को मिला विराट कोहली की टक्कर का बल्लेबाज, तूफानी शतक से श्रीलंका को किया बेबस, सजदे में झुकी दुनिया