टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर भेजने के लिए BCCI ने चार्टर्ड फ्लाइट पर खर्च किए 3.5 करोड़, वजह कर देगी हैरान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
WI vs IND 2022

भारत और वेस्टइंडीज  (WI vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 22 जुलाई से होने वाला है. जिसके लिए शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया बुधवार को ही पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंच चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों पर पैसा खर्च करने से कभी पीछे नहीं हटता है. इसका एक ताजा उदारण वेस्टइंडीज दौरे पर देखने को मिला है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज पहुंचाने के लिए करीब 3.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.

WI vs IND: इस वजह से BCCI ने उठाया ये कदम

WI vs IND 2022 WI vs IND 2022

बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क रहती है. इस बात में किसी को कोई गुरेज नहीं होना चाहिए, क्योंकि बीसीसीआई को समय-समय पर खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कड़े फैसले लेते हुए देखा गया है.चाहें वो कोरोना काल का समय ही क्यों ना हो. मगर इस दौरे पर चार्टर्ड फ्लाइट पर 3.5 करोड़ रुपये खर्च करने के पीछे की वजह कोरोना नहीं हैं...

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने करीब 3.5 करोड़ रुपए में चार्टर्ड फ्लाइट बुक की. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोविड-19 को देखते हुए ये फैसला नहीं लिया गया. बल्कि अधिक संख्या के कारण ऐसा किया गया. 16 खिलाड़ियों के अलावा कोच और सपोर्ट स्टाफ के कई लोग इसमें शामिल थे. इसके अलावा कई खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी था. जिसके मद्देनजर बीसीसीआई को यह कदम उठाना पड़ा.

WI vs IND: आमतौर पर 2 करोड़ का आता है खर्च

WI vs IND 2022

अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के परिवार के मौज-मस्ती के लिए 3.5 करोड़ रूपए चार्टर्ड फ्लाइट पर खर्च किए. यह भी एक कारण हो सकता है कि इंडियन स्क्वाड में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित 16 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा खिलाड़ियों की पत्नियां भी हैं, जो उनके साथ कैरेबियाई दौरे पर गई हैं तो भला ऐसे में बीसीसीआई को कुछ ना कुछ को इंतजाम करना ही पड़ता, वैसे टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि,

'आम तौर पर एक कॉमर्शियल फ्लाइट में यह खर्च लगभग 2 करोड़ रुपये रहा होता' मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन के लिए बिजनेस क्लास का टिकट करीब 2 लाख रुपये का होता है' एक चार्टर्ड फ्लाइट अधिक महंगी है, लेकिन यह एक सही विकल्प है' अधिकांश शीर्ष फुटबॉल टीमों के पास अब एक चार्टर फ्लाइट है.'

bcci team india WI vs IND WI vs IND 1st ODI 2022