वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ जारी है, जिसका चौथा मुकाबला शनिवार को खेला जाना है। श्रृंखला के पहले दो मैच गंवा चुकी भारतीय टीम के लिए बाकी सभी मैच बेहद अहम हैं। इसलिए 12 अगस्त को होने वाली भिड़ंत को भारतीय खिलाड़ी हर हाल में जीतने की कोशिश करेंगे।
सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क एंड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम में भारत और विंडीज़ टीम (WI vs IND) आमने-सामने होगी। लेकिन उससे पहले दोनों कप्तानों को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया, जिसमें जीत वेस्टइंडीज की हुई और रोवमेन पॉवेल ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
WI vs IND: वेस्टइंडीज ने किया पहले बल्लेबाज़ी का फैसला
वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पीछे। इसलिए सीरीज जीतने के लिए आखिरी दो मैच करो या मरो जैसे हैं। टीम इंडिया ने सीरीज की शुरुआत पहले दो मैच हारकर की थी। हालांकि, तीसरा मैच जीतना भारत के लिए राहत की बात थी। वहीं, शनिवार को सीरीज़ का चौथा मुकाबला खेला जाना है।
12 अगस्त को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क एंड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना होने वाला है। अब से कुछ ही देर में मुकाबले की पहले गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले दोनों कप्तान के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि वेस्टइंडीज के पलड़े में जाकर गिरा और कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।
बात की जाए दोनों टीमों की प्लेइंग एलेवन की तो भारत की ओर से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यानि कि हार्दिक पंड्या ने ईशान किशन, आवेश खान, उमरान मलिक और रवि बिश्नोई को मौका नहीं दिया गया है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने 3 बदलाव करते हुए जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ और शाई होप को मौका दिया है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
WI vs IND: दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल,अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: रोवमेन पॉवेल, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकेल हुसैन, ओडियन स्मिथ, ओबेड मैकॉय।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा