32 चौके- 3 छक्के, रोहित-यशस्वी ने की गेंदबाजों की जमकर कुटाई, फिर विराट ने निकाली हेकड़ी, पहले दिन भारत ने बनाया दबदबा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WI vs IND 2nd Test Day 1 Match Report

WI vs IND:  भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क  ओवल में शुरु हो गया. टॉस एकबार फिर से वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग XI में एक बड़ा बदलाव किया और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप करते हुए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू कराया. पहले दिन का खेल भारत के पक्ष में रहा. आईए पहले दिन के खेल के मुख्य बिंदुओं पर एक नजर डालते हैं.

WI vs IND: रोहित और जायसवाल फिर शतकीय साझेदारी

WI vs IND: Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal WI vs IND: Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal

भारत की तरफ से ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने लगातार दूसरी पारी में भारत को मजबूत शुरुआत दी.  दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की. इस स्कोर पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरा. वे 74 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्के लगाए.

वहीं रोहित कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरी पारी में शतक लगाने से चूक गए और 80 के निजी स्कोर पर जोमेल वरिक्कन की गेंद पर बोल्ड हो गए. कप्तान ने अपनी पारी में 143 गेंदों पर 80 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छ्क्के लगाए.

WI vs WI: लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप हुए गिल और रहाणे

WI vs IND: Shubman Gill-Ajinkya Rahane WI vs IND: Shubman Gill-Ajinkya Rahane

लगभग 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए WTC फाइनल में भारतीय टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे अजिंक्य रहाणे के लिए वेस्टइंडीज दौरा निराशाजनक रहा है. वे लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप रहे हैं. पहले टेस्ट की एकमात्र में 3 रन बनाने वाले रहाणे इस पारी में सिर्फ 8 रन बना सके और बोल्ड हो गए. वहीं ओपनिंग से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का शुभमन गिल का फैसला भी उनके लिए गलत साबित हो रहा है. वे भी इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप रहे और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए.

WI vs WI: क्या 500 वें मैच में आएगा 76 वां शतक?

WI vs IND: Virat Kohli WI vs IND: Virat Kohli

ये टेस्ट विराट कोहली (Virat Kohli) के अंतराष्ट्रीय करियर का 500 वां मैच है. विराट पहले दिन अच्छे टच में दिखे और 161 गेंदों में 8 चौके की मदद से नाबाद 87 रन बनाने के साथ ही 5 वें  विकेट के लिए रवींद्र जडेजा (नाबाद 36) के साथ अबतक 106 रन जोड़ चुके हैं. भारत का स्कोर पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन है. दूसरे दिन का जब खेल शुरु होगा तो फैंस की नजरे विराट कोहली के 76 वें शतक पर होंगी.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का 18 सदस्यीय दल, अजिंक्य रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, तो यशस्वी-बुमराह को मौका

Virat Kohli Rohit Sharma ravindra jadeja yashasvi jaiswal WI vs IND