दूसरे ODI में टीम इंडिया को ले डूबी हार्दिक पंड्या की ये बेवकूफी, वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेटों से रौंदकर सीरीज की बराबर
Published - 29 Jul 2023, 09:07 PM

Table of Contents
WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 2nd ODI) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों पर ढेर हो गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करके हुए मेजबान टीम वेस्टइंडीज 36.4 ओवर में 6 विकेट से हासिल कर लिया.
जिसके बाद दोनों टीमों ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 1-1 से बराबर हो गई. जबकि इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जो भी टीम इस मैच जीतने में सफल हो जाती है तो वह वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी.
WI vs IND: वेस्टइंडीज ने भारत को दी शिकस्त
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/West-Indies-7-1024x577.jpg)
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए दूसरे मुकाबले में 182 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे मेजबान टीम ने ...विकेट खोकर .. ओवर मे हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की ओर से पारी की शुरुआत करने ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स करना आए. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई. मेयर्स 36 ब्रैंडन ने 15 रनों की पारी खेली.
जबकि एलिक अथानाज़े एक बार फिर अपनी टीम को निराश किया और 9 गेदों में 6 रन बनाकर चलते बने. हालांकि कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 63 रन बनाए, जबकि दूसरे छोर कीसी कार्टी(48*) बखूबी साथ दिया. ये जोड़ी वेस्टइंडीज के लिए मैच विनिंग जोड़ी साबित हुई.
Hardik Pandya की इन गलतियों से भारत को मिली हार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Hardik-Pandya-3-1-1024x577.jpg)
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दूसरे मैच में कप्तानी का जिम्मां दिया, लेकिन इस मैच में हार्दिक ने अपनी कप्तानी से निराश किया. उन्होंने इस मैच में कई चौकाने वाले फैसले लिए. जिसकी वजग से भारत को हार का सामना करना पड़ा. शार्दुल ठाकुर इस मैच में अच्छी गेंदबाजी करा रहे थे. उन्होंने शुरूआत में तीन विकेट चकाए.
उसके बाद कप्तान ने उन्हें 4 ओवर गेंदबाजी करवा हर दिया. जिसकी वजह से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के निगाहें जम गई औऱ उन्होंने अपना विकेट भारत को नहीं दिया. इसके अलावा पांड्या तेज गेंजबाज उमरान मलिक का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाए, वहीं जब कीसी कार्टी और शाई होप के बीच एक बड़ी साझेदारी पनप रही थी तो हार्दिक ने लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज को अक्षर पटेल से बॉलिंग नहीं कराई. इस जोड़ी के खिलाफ परेशान का सबब बन सकते थे.
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Gill-and-Ishan-1024x577.jpg)
केंसिंग्टन ओवल (WI vs IND) में खेले गए दूसरे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 34 और ईशान किशन 55 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ी के आउट होने के बाद टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. संजू सैमसन को लंबे समय बात प्लेइंग-11 में शामिल किया. लेकिन वह इस मौके फायदा नहीं उठा सके और 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
वही हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी मौका दिया. जोकि सिर्फ 1 रन ही बना पाए, कप्तान हार्दिक पांड्या 7, जडेजा 10 और सूर्याकुमार 19 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि अंत में शार्दुल ठाकुर ने कुछ बड़े प्रहार किए 16 रन ही बना सके. ईशान और गिल के अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया.
शार्दुल ठाकुर और कुलदीप ने की अच्छी गेंदबाजी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Shardul-Thakur-3-1024x577.jpg)
भारतयीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 16 रनों का योगदान देने के बाद गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाया. शार्दुल घातक गेंदबाजी करते हुए शुरूआत में लगातार 3 विकेट निकालकर दिए. ठाकुर कमाल की गेंदबाजी करते हुए 8ओवरो में 42 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. जबकि दूसरे छोर से स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से दबदबा बनाए रखा. कुलदीप ने गेंदबाजी करते हुए 8 ओवरो में 30 रन देकर 1 विकेट चटकाए
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर