वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ODI में रोहित अपने दोस्त के लिए इन 3 दुश्मन खिलाड़ियों को करेंगे बाहर, इन 11 धुरंधरों पर खेलेंगे दांव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND: पहले ODI में रोहित अपने दोस्त के लिए इन 3 दुश्मन खिलाड़ियों को करेंगे बाहर, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेल रही है। 24 जुलाई तक दोनों टीम के बीच ये मैच खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों का आमना-सामना तीन मुकाबले की वनडे सीरीज के पहले मैच में होगा। 27 जुलाई को बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में ये भिड़ंत होगी।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जीत के साथ इस सीरीज (WI vs IND) का आगाज करना चाहेंगे। जिसके चलते वह एक मजबूत प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं।

WI vs IND: ओपनिंग के लिए आ सकते हैं ये खिलाड़ी

WI vs IND

सबसे पहले बात करें भारत (WI vs IND) के सलामी बल्लेबाज की तो कप्तान रोहित शर्मा का इस भूमिका में नजर आना तय है। हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ खेले गई टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। उनके बल्ले से जमकर रन देखने को मिले हैं। पहले मैच में उन्होंने 107 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच की पहली पारी में उनके खाते में 80 रन दर्ज हुए।

हिटमैन के इस प्रदर्शन ने फैंस काफी प्रभावित किया है। वहीं, उनका साथ देने के लिए मैदान पर शुभमन गिल उतर सकते हैं। युवा बल्लेबाज ने इस साल धमाकेदार बल्लेबाजी कर दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। हालांकि, वेस्टइंडीज के साथ हुई टेस्ट सीरीज में वह बल्ले से संघर्ष करते दिखाई दिए।

Also Read: रवींद्र जडेजा ने विंडीज गेंदबाजों की तुड़ाई कर ठोकी तूफानी फिफ्टी, फिर राजपूताना अंदाज में चलाई तलवार, मनाया खास जश्न

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह!

WI vs IND

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन उतर सकते हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय टीम (WI vs IND) के लिए विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा टीम के धुरंधर सूर्यकुमार यादव को भेज सकते हैं।

वहीं, ईशान किशन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। ये तीनों ही बल्लेबाज मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 121 रन की धमाकेदार शतकीय पारी खेली है। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

WI vs IND: गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

WI vs IND: Umran Malik

गेंदबाजी विभाग में रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट जगह बना सकते हैं। तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान के पास मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट का विकल्प होगा। इनके अलावा हार्दिक पांड्या भी टीम के एक और तेज गेंदबाज होंगे। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का चयन स्पिनर के तौर पर हो सकता है। हालांकि, इन 11 खिलाड़ियों की वजह से संजू सैमसन, युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव को जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

WI vs IND: पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, मो. सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट।

Also Read: शुभमन गिल ने नंबर 3 पर कटाई नाक, अब टीम इंडिया से छुट्टी तय, ये 3 खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस

bcci indian cricket team WI vs IND WI vs IND 2023