भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को लॉडरहिल, फ्लोरिडा, संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. हार्दिक पांड्या एंड कंपनी इस मैच को जीतकर मेजबान टीम को सीरीज जीतने से रोकना चाहेगी.
लेकिन इस मैच से पहले फैंस मौसम को लेकर काफी परेशान है. क्योंकि इस मैच बारिश का साया मंडरा रहा है. आइए इस रिपोर्ट मे जानते हैं कि यह मैच कहीं बारिश की भेट तो नहीं चढ़ जाएगा?
WI vs IND: मैच पर रहेगा बारिश का साया
भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florid संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा. इस मैच में शनिवार को मैदान पर इंद्र देवता प्रकट हो सकते हैं. जी हां, मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि यह मैच बारिश के कारण रद्द हो सकता है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 40 प्रतिशत बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है. जबकि मैदान पर बादल छाए रहने की पूरी आशंका है. यहा तापमान 33-27 डिग्री सेलसियस रहेगा. वहीं ह्यूमिडिटी 81 प्रतिशत तक रहेगी और हवाएं 16 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी.
बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी पिच
अमेरिका (WI vs IND) में खेले जाने वाले मुकाबले में पिच की बात करें तो लॉडरहिल, फ्लोरिडा पर बल्लेबाजों को बोलबाला देखने को मिल सकता है. इस मैदान की बॉउंड्री काफी छोटी है. जहां बल्लेबाज आसानी से छक्कें-चौके लगा सकते हैं.
बता दें कि इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 है. जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 123 रन है.इस मैदान पर खेले गए 14 मैचों में से केवल 2 बार दूसरी पारी में बेटिंग करने वाली टीम ने लक्ष्य का पीछा कर के मैच जीता है।
लेकिन मैच जैसे जैसे आगे बढेगा. वैसे वैसे बॉल बल्ले पर रुककर आने लगेगी. जहां बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस स्थिति में स्पिनर गेंदबाजों को मद्द मिलना शुरु हो जाएगी. ऐसे में दोमों टीमें अपनी टीमों कम से कम 2 स्पिन गेंदबाजों को रख सकती है.
यह भी पढ़े: दोहरा शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ को डबल झटका, दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले किया रिलीज!