सीरीज जीतने के हफ्तेभर बाद हार्दिक पांड्या को मिला खास ईनाम, तो गिल ने भी मारी बाजी, ICC भी हुई इन 2 खिलाड़ियों पर मेहरबान
सीरीज जीतने के हफ्तेभर बाद हार्दिक पांड्या को मिला खास ईनाम, तो गिल ने भी मारी बाजी, ICC भी हुई इन 2 खिलाड़ियों पर मेहरबान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने मंगलवार को टी20 ऑलराउंडरों की ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें भारतीय टीम के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का जलवा देखने को मिला है. इन दिनों पांड्या बल्ले और गेंद दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसकी वजह से ICC ऑलराउंडर टी20 रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है. जबकि इस लिस्ट की टॉप-10 में कोई पाकिस्तानी अपनी जगह नहीं बना सका है. चलिए जानते हैं जारी की गई ताजा रैंकिंग में किस पायदान पर है?

ऑलराउंडर टी20 रैंकिंग में Hardik Pandya को हुआ फायदा

hardik pandya 8

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 30 रन बनाते हुए गेंदबाजी में 4 विकेट अपने नाम किए थे. जिसका फायदान उन्हें ICC ऑलराउंडर टी20 रैंकिंग मिला है.

हार्दिक पांड्या को एक स्थान का फायदा हुआ है. उन्होंने अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नवी को बड़ा झटका देते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. पांड्या 250 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि पहले स्थान पर बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन है. जिनके 252 अंक है. हालांकि कोई खास अंतर नहीं है.

इन खिलाड़ियों ने टॉप-10 में बनाई जगह

Rashid Khan mohammad nabi

मैन्स टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग (Men’s T20I All-Rounder Rankings) में कोई भी खिलाड़ी अपनी जगह नहीं बना पाया है. पाकिस्तान के उपकप्तान भी टॉप-10 से बाहर है. वह 155 अंकों के साथ 12 स्थान पर मौजूद है. बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन है. जिनके 252 अंक के साथ पहले स्थान पर है. पांड्या 2 अंकों के उछाल के बाद  शाकिब से उनकी बादशाहत जल्द छिन सकते हैं. हांर्दिक अलवा इस लिस्ट में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है.

जबकि अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं. उन्हें एक नबर का नुकसान हुआ. श्रींलका वासिंदु हसरंगा 175 अकों के साथ चौथ जबकि 174 अंकों के साथ नीबिमिया के जेजे समिथ पांचवे स्थान पर कायम है,

वहीं ऑलराउंडरों की टॉप-10 की सूची में जिम्बावे के खिलाड़ी सिंकदर रचा भी शामिल है. जिन्होंने टी20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. वह  173 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. इसके अलावा सातवें पर डेविड विसे और आठवें पाय़दान पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस है. वहीं अंत में नंबर-9 पर इंग्लैंड के मोइन अली और 10वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने कब्जा जमाया हुआ है.

शुभमन गिल को भी ICC  ने दिया खास तोहफा

 

यहां देखें पूरी लिस्ट….

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने नागपुर टेस्ट के लिए चुनी प्लेइंग-XI, पहले मुकाबले से ही इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...