दिनेश कार्तिक ने नागपुर टेस्ट के लिए चुनी प्लेइंग-XI, पहले मुकाबले से ही इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर
दिनेश कार्तिक ने नागपुर टेस्ट के लिए चुनी प्लेइंग-XI, पहले मुकाबले से ही इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर

9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी मनपसंदीदा भारतीय टीम को चुना है। जहां उन्हें इसमें कई खिलाड़ियों को मौका दिया वहीं स्टार खिलाड़ी को ड्रॉप किया। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मुकाबले के लिए डीके ने अंतिम ग्यारह का चयन किया। आइए जानते हैं दिनेश की बेस्ट प्लेइंग-XI…..

Dinesh Karthik ने इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

IND vs AUS: Wasim Jaffer

9 फरवरी से 13 फरवरी तक भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच खेलना है। ये मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ में खेला जाएगा। वहीं, इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत की अंतिम ग्यारह का चयन किया है। उनकी इस प्लेइंग इलेवन में चौंका देने वाली बात ये है कि उन्होंने इन फॉर्म नजर आ रहे शुभमन गिल को अपनी इस प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। उन्होंने ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल को चुना है।

मिडिल ऑर्डर में Dinesh Karthik ने  इन खिलाड़ियों की दी जगह

virat kohli

दिनेश कार्तिक ने मिडिल ऑर्डर के लिए विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है। तीसरे नंबर पर वह चेतेश्वर को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। इसके बाद चौथे नंबर के लिए उन्होंने किंग कोहली का चयन किया है। वहीं, पांचवें नंबर के लिए डीके ने सूर्या को दावेदार माना है। शुभमन को ड्रॉप कर उन्होंने यादव को ही मौका दिया है। टी20 क्रिकेट में सूर्या का बल्ला इस समय जमकर गरज रहा है। लेकिन उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। वहीं, वनडे क्रिकेट में भी वह कुछ खास नहीं कर सके हैं।

Dinesh Karthik के लिए हैं ये गेंदबाज हैं बेस्ट

mohammed siraj- dinesh karthik

डीके ने विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को अंतिम ग्यारह में शामिल  किया है। रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज की प्लेइंग इलेवन के हरफनमौला खिलाड़ी हैं। जडेजा लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं, जबकि अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। वहीं, तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी है। इन दोनों पेसर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार परफ़ॉर्म किया था।

Dinesh Karthik की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज।