भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. टी20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को त्रिनादाद में खेला गया. इस मुकाबले मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य को पीछा करने में टीम इंडिया काफी मुश्किले हुई और टीम इंडिया ने अंत में इस मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना
WI vs IND: वेस्टइंडीज ने भारत दी शिकस्त
वेस्टइंडीज की टीम ने पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 4 रनों से धूल चटा दी. बता दें कि वेस्टइंडीज को पहले टी20 में भले ही शुरुआत अच्छी नहीं मिली हो लेकिन कप्तान रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन ने अपना स्वाभिक गेम खेला. शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 41 की पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 2 चौके देखने को मिले
वहीं रोवमैन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 48 कूट दिएय जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने 30 आकंड़ा नहीं छूआ. हालांकि ब्रेंडन किंग ने 28 रन जरुर बनाए.
हार्दिक पांड्या से हुई ये बड़ी चूक
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक पाड्या को कप्तान बनाया गया. लेकिन पांड्या पहले मैच में मिस कैलकुलेशन कर बैठे और गेंदबाजों का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर सकें. युजवेंद्र चहल गेंदबाजी में अच्छी लय में नजर आ रहे थे.
उन्होंने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटका दी थी. लेकिन पाड्या ने पूरे 4 ओवर नहीं कराए. जबकि उनका 1 ओवर बाकी था. अगर पांड्या चहल से पूरे ओवर गेंदबाजी करा लेते तो वेस्टइंडीज 149 रनों के स्कोर पर पहुंचने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता.
WI vs IND: भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में भारत के सामने जीत लिए 150 रनों का स्कोर रखा. इस मुकाबले ने टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अकील होसेन के ओवर में स्टंप आउट हो गए.
जबकि उनके जोड़ीदार भी पिच पर ज्यादा देर नहीं टीक सकें और ईशान किशन भी 9 गेंदों में 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. मिडिल ऑर्डर में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव फ्लॉप साबित हुए. सूर्या 21 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं इस मैच में तिलक वर्मा को एकदिवसीय अंतरराष्टीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला.
उन्होंने अपना पहले मैच में छक्के के साथ खाता खोला. तिलक अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह 22 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं अंत में समझारी से बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और हार्दिक ने टीम को जीत की दहलीज के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हार्दिक पांड्या ने कप्तानी वाली पारी खेलते हुए 19 रन बनाए. जबकि संजू 12 रन बनाकर रन आउट हो गए
चहल और अर्शदीप सिंह की अच्छी गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने पहले टी20 मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 149 रनों पर ही रोक दिया. इस मैच में युजवेंद्र चहल को प्लेइंग-11 में शामिल किया. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले मैच में 2 विकेट चटका दिए. चहन ने 3 ओवरों में 24 देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी अपने खाते में 2 विकेट जोड़े. जबकि कुलदीप और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा.
यह भी पढ़े: “प्लीज हमारे साथ एक सीरीज खेल लों”, पड़ोसी देश ने BCCI के आगे फैलाया हाथ, सिर्फ एक सीरीज खेलने की करी गुजारिश