इंग्लैंड के खिलाफ लाजवाब 2-1 सीरीज जीत के बाद, भारतीय क्रिकेट (WI vs IND) टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना करने के लिए तैयार है। पहला वनडे शुक्रवार यानी 22 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में इंग्लैंड को हराने के बाद कप्तान शिखर धवन इस वनडे सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं कि कब, कहां, कितने बजे और कैसे देख सकते हैं अब ये रोमांचक मैच…
WI vs IND: पहला वनडे मुकाबला जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगी दोनों टीमें
शुक्रवार से भारत के विंडीज़ दौरे की शुरुआत होने वाली है। ये सीरीज बेहद ही रोमंचक होने वाली है। साल 2022 में भारत दूसरी बार विंडीज़ से टकराने वाला है। दरअसल, साल की शुरुआत में रोहित की कप्तानी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैच और तीन टी20 मैच की सीरीज खेली गई थी।
भारतीय टीम ने अपने देश में दोनों सीरीज में विंडीज को क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में भारत एक बार फिर वेस्टइंडीज पर हावी होना चाहेगा और दोनों सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगा। इस दौरे की एक खास बात यह है कि इन सभी 8 मैचों का किसी भी निजी सैटेलाइट चैनल पर सीधा प्रसारण नहीं किया जाएगा।
कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं WI vs IND 1st ODI Match?
कब खेला जाएगा WI vs IND पहला वनडे मैच?
WI vs IND के बीच पहला वनडे मुकाबला शुक्रवार यानी 22 जुलाई को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच पहले वनडे मुकाबले में भिड़ंत त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर होगी।
कितने बजे शुरू होगा ये मुकाबला?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच में भिड़ंत भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगी। जबकि टॉस का सिक्का शाम 6:30 बजे उछाला जाएगा।
कौन-से चैनल मैच का ब्रॉडकास्ट करेंगे?
अगर आप भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच टीवी में देखना चाहते हैं तो आप ये मुकाबला डीडी चैनल पर देख सकता हैं। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर होगी।
कहाँ देख सकते हैं WI vs IND 1st ODI Match की लाइव स्ट्रीमिंग?
वहीं इस मैच को अगर फोन पर देखना है तो उसके लिए आपको FanCode App की जरूरत होगी। इस एप का सब्स्क्रिप्शन लेकर आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। स्पोर्ट्समैक्स WI vs IND 1st ODI मैच का सीधा प्रसारण पेश करेगा। फ्लो स्पोर्ट्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पेश करेगा।