Indian Cricketers - Rahul Tewatia
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों (Indian Cricketers) को जी तोड़ मेहनत के साथ ही किस्मत के सहारे की भी जरूरत होती है। लगभग 130 करोड़ की आबादी वाले देश भारत में क्रिकेट का खेल हर दिल अजीज है। बहुत से लोग क्रिकेट में अपने जीवन की राह बनाने का सपना संजोते है लेकिन कुछ ही खिलाड़ी उस सपने को हकीकत का रूप देने में सक्षम हो पाते हैं।

लेकिन अगर क्या हो, कि आप टीम इंडिया के 15 या उससे ज्यादा सदस्यीय दल में शामिल हो लेकिन आपको एक भी बार अपने देश की जर्सी पहनकर मैदान में उतरने का मौका ना मिले। भारत के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 में क्रमश: 303, 243 और 100 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन इसी बीच 5 बदनसीब खिलाड़ी (Indian Cricketers) ऐसे भी है जिन्हें स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद एक भी बार प्लेइंगे एलेवन में मौका नहीं मिला।

1. ईश्वर पांडे

5 Cricketers who were added to the squad but never played for team India

अगर आपने कुछ साल पहले से आईपीएल को फॉलो किया हो तो आप ईश्वर पांडे नाम के खिलाड़ी (Indian Cricketers) से जरूर परिचित होंगे। 2013 से 2015 तक इस खिलाड़ी ने आईपीएल क्रिकेट में 25 मैच खेले। तेज गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर में 18 विकेट लिए और 3 टीमों के लिए प्रदर्शन किया। पांडे के घरेलू क्रिकेट में भी प्रभावशाली आंकड़े हैं, उन्होंने प्रथम श्रेणी स्तर पर 72 मैच खेले और 26.18 की औसत से 252 विकेट लिए।

अपने लिस्ट ए करियर में भी ईश्वर पांडे ने 61 विकेट लिए, और घरेलू टी 20 खेलों में उन्होंने 68 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। अपनी लंबाई के कारण अतिरिक्त उछाल के साथ गेंदबाजी करने वले इस खिलाड़ी (Indian Cricketers) को 2014 में न्यूजीलैंड के दौरे के लिए टीम इंडिया के हिस्से के रूप में चुना गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू कैप नहीं मिली।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse