New Update
WI vs AFG: अपने घर में तो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (WI vs IND) भूखे शेर की तरह खेल रही है। T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में मेजबानों ने अफगानिस्तान को जमकर रगड़ दिया और 104 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। उनके कोच डैरेन सैमी के नाम पर बने स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया था। जिसके जवाब में अफ़ग़ान टीम सिर्फ 114 रन ही बना पाई। सुपर-8 में जाने से पहले ये दोनों की आखिरी भिड़ंत थी।
WI vs AFG: 2 रन से शतक से चूके निकोलस पूरन
- अफ़ग़ानी कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शायद यही उनकी सबसे बड़ी गलती हो गई। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान की जमकर कुटाई लगाई।
- हालांकि शुरुआत इतनी खास नहीं हुई थी, सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग(7) 22 रन के संयुक्त स्कोर पर आउट हो गए थे।
- लेकिन इसके बाद तो मानो रनों की सूनामी आई, दूसरे बल्लेबाज जॉन्सन चार्ल्स ने 27 गेंदों में 43 रन की धुआंधार पारी खेली। वहीं नंबर-3 पर आए निकोलस पूरन ने गर्दा ही उड़ा दिया।
- उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 98 रन बनाए। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर पूरन अजमतुल्लाह के हाथों रन आउट हो गए।
- उनके अलावा शाई होप(25) और कप्तान रोवमन पॉवेल(26) ने भी अंत में आकर आतिशी बल्लेबाजी की।
WI vs AFG: राशिद खान ने डुबाई नैया
- अफगानिस्तान की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी गुलबदीन नाइब ने की उन्होंने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
- उनके अलावा राशिद खान काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 45 रन देकर कोई विकेट नहीं चटकाया।
- वहीं अजमतुल्लाह ने तो सिर्फ 2 ओवर में 41 रन दे दिए। पूरन के रन आउट के अलावा उनका मैच बेहद साधारण रहा।
WI vs AFG: फ्लॉप हुआ अफ़गान टीम का टॉप ऑर्डर
- अफगानिस्तान के रनचेज की बात करें तो शून्य पर ही उन्होंने अपने सबसे खूंखार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज को खो दिया था। दूसरे विकेट के लिए गुलबदीन और इब्राहीम जादरान के बीच 45 रन की साझेदारी हुई।
- जिसमें स्पिन गेंदबाज गुडकेश मोती ने सेंधमारी कर नाइब को पवेलियन भेजा।
- इसके बाद तो मानो विकेटों की झड़ी लग गई। अगले 14 रन के भीतर अफ़गान टीम ने 3 बल्लेबाजों को गंवाया। जिसमें इब्राहीम जाद्रायन(38), नजीबुल्लाह जादरान((0) का विकेट शामिल था।
WI vs AFG: 114 रप ऑल आउट हुई अफगानिस्तान
- अंत में नतीजा महज एक औपचारिकता बनकर रह गया था क्योंकि मोहम्मद् नबी(1), करीम जनत(14) और राशिद खान(18) जैसे दिग्गज सस्ते में आउट होते चले गए।
- नतीजा ये रहा कि अफगानिस्तान 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 114 रन पर सिमट कर रह गई।
- वेस्टइंडीज के ओबेड मैकोय ने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके।
- उनके साथ ही आंद्रे रसल और अलजारी जोसेफ को 1-1 विकेट मिला तो अकील होसेन और गुडकेश मोती को 2-2 विकेट हासिल हुए।
यह भी पढ़ें - हार्दिक पांड्या से दोस्ती करने की इस खिलाड़ी को मिली भारी सजा, रोहित शर्मा ने भरी जवानी में कर दिया करियर बर्बाद