Rishabh Pant क्यों होने चाहिए शुभमन गिल से कप्तानी में आगे, ये 3 बातें कर रही हैं इशारा
Published - 17 May 2025, 07:09 PM | Updated - 17 May 2025, 07:10 PM

Table of Contents
Rishabh Pant: टीम इंडिया को अगले पहले इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। करीब एक दशक बाद भारतीय टीम बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए टेस्ट दौरा करने वाली है। ऐसे में यंग टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। 23 मई को बीसीसीआई इंग्लिश दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।
जिसमें पता चलेगा की विराट-रोहित के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन बनने वाला है। कप्तानी की दौड़ में फिलहाल शुभमन गिल आगे चल रहे हैं, लेकिन इन 3 कारणों के चलते गिल नहीं बल्कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का नया टेस्ट कप्तान बनाना चाहिए।
Rishabh Pant की टेस्ट में जगह पक्की

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भले ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी जगह बनाने में अभी भी संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन लाल गेंद के इस खेल में उनकी जगह एक दम पक्की है। पंत ने भारत के लिए निचले क्रम में आकर गई उपयोगी पारियां खेली हैं, चाहें गाबा में 87 रन की बेमिसाल पारी हो या फिर इंग्लैंड की सरजमीं पर दो शतक ठोकना। पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट में कई बार खुद को साबित किया है।
यही कारण है कि रोहित के बाद भारत के टेस्ट कप्तान बनने के वह प्रबल दावेदार हैं। वहीं, दूसरी तरफ शुभमन गिल खुद टेस्ट में अपनी जगह बनाने में संघर्ष कर रहे हैं। गिल ने 32 टेस्ट की 59 पारियों में 35 की औसत से सिर्फ 1893 रन बनाए हैं तो भारत के बाहर उनका औसत महज 29.50। इन आंकड़ों के बाद गिल खुद अपनी जगह टेस्ट टीम में बनाने में संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं।
कप्तानी में अनुभव
27 वर्षींय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास कप्तान का ढेर सारा अनुभव मौजूद हैं। पंत के पास उनकी घरेलू टीम दिल्ली के लिए कप्तानी करने का अनुभव हैं। पंत ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 मिलाकर कुल 11 मैचों में दिल्ली की कमान संभाली है, जिसमें उन्होंने 5 में जीत दर्ज की है तो 4 मुकाबले में उनकी कप्तानी में दिल्ली ने गंवाए हैं। इसके अलावा दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
वहीं, पंत भारत की टी20 टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं तो दूसरी तरफ शुभमन गिल ने अपनी घरेलू टीम पंजाब की सिर्फ एक मैच में कप्तानी संभाली है और उसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा शुभमन भारत की टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं तो वर्तमान में वह आईपीएल की गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभाल रहे हैं। कप्तानी आंकड़ों पर पंत (Rishabh Pant) शुभमन गिल पर काफी भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं।
विकेटकीपर फायदा
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाने का एक फायदा यह भी रहेगा कि वह बतौर कप्तान विकेट के पीछे से बखूबी खेल चला सकते हैं जो कि काफी लंबे समय तक भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कर चुके हैं। काफी मुकाबलों में देखा गया है कि पंत अपने फैसले से विकेट के पीछे से खेल बदल चुके हैं।
चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंजरी का बहाना हो या फिर कप्तान रोहित शर्मा को सफल रिव्यू दिलाने में उनकी मदद करना। मगर उनके कप्तान बनने के बाद वह इसमें और अधिक सफल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- India-A के दल से ये खिलाड़ी कर सकता है इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सप्राइज़ एंट्री! 6 महीने से बना रहा है शतक पर शतक
ये भी पढ़ें- Shubman Gill या केएल-बुमराह नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी टेस्ट कप्तान बनने का दावेदार, मुट्ठी भर मैचों में ही बनाए 1798 रन