यारी-दोस्ती के चक्कर में इस खिलाड़ी का करियर बनाने में लगे हैं रोहित शर्मा, फ्लॉप होने के बावजूद नहीं करते बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma यारी-दोस्ती में बना रहे हैं इस खिलाड़ी का करियर, फ्लॉप होने के बावजूद टीम में मिल रही है जगह

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है। भारत में जारी इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने धुआंधार परफ़ोर्मेंस की है। जहां बल्लेबाजी में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का दबदबा रहा, तो वहीं रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में मोर्चा संभाला। इसी बीच एक धाकड़ बल्लेबाजी अब तक फ्लॉप नजर आया। इस खिलाड़ी के बल्ले ने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। इसके बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस टीम में लगातार मौका दिया।

फ्लॉप होने के बाद Rohit Sharma इस खिलाड़ी को दे रहे हैं मौका

Rohit Sharma (7)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है, जिसकी वजह से टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई। इसलिए उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। नॉक आउट राउंड में जाने के लिए टीम एक जीत दूर है। भारत के लिए जहां आने वाले मुकाबले बेहद अहम हैं, वहीं एक खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहा।

इसके चलते इसने टीम प्रबंधन की टेंशन बढ़ा दी। हालांकि, इसके बावजूद इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार मौका दिए जा रहे हैं। दरअसल, विश्व कप के मौजूदा संस्करण में मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अन तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वह किसी भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

दर्शकों को किया है निराश

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से फैंस को काफी निराश किया है। उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के छह मुकाबले खेलते हुए 33.50 की औसत से सिर्फ 134 रन बनाए। इस दौरान वह एक ही अर्धशतक जड़ा है। जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले ने जमकर आग उगली है, वहीं श्रेयस अय्यर ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया है।'

फिर भी रोहित शर्मा ने उनका समर्थन किया और लगातार भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। जानकारी के लिए बता दें कि श्रेयस अय्यर ने साल 2022 वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन इस बार वह ऐसा करने में नाकाम रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma indian cricket team shreyas iyer World Cup 2023