IPL 2020: इस वजह से हैदराबाद के खिलाफ मैच में ब्लैक बैंड बांधकर मैदान पर उतरी पंजाब टीम

Published - 24 Oct 2020, 06:30 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के जारी सीजन का 44वां मुकाबला फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जारी है। मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जब किंग्स इलेवन पंजाब पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर लोगों के मन में सवाल खड़े हो गए। दरअसल बात कुछ ऐसी थी कि मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी ब्लैक बैंड बांधकर मैदान पर उतरे।

ब्लैक बैंड बांधकर मैदान पर उतरे पंजाब के खिलाड़ी

मैच के दौरान पंजाब के खिलाड़ियों द्वारा अपने जर्सी में ब्लैक बैंड बांधने की वजह यह थी कि टीम के एक क्रिकेटर के पिताजी का जल्द ही देहांत हो गया। हम बात कर रहे हैं मनदीप सिंह के पिता हरदेव सिंह के बारे में जो कि अपने जमाने में एक अच्छे एथलीट हुआ करते थे। उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी और वह वेंटिलेटर पर थे।

क्योंकि मनदीप सिंह अभी दुबई में आईपीएल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं इसलिए वह पिता की जब तबीयत खराब थी उस दौरान वापस घर नहीं लौट सके। उम्मीद थी कि पिता के देहांत के बाद मनदीप वापस घर लौटेंगे लेकिन उन्होंने अपना फैसला बदल दिया और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान वह एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ब्लैक बैंड बांधकर मनदीप के पिता हरदेव सिंह को श्रद्धांजलि दी।

मनदीप सिंह बने किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर

Lost his father last night, but Mandy’s out here to open! ?

Way to go, Mandy#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvSRH

— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 24, 2020

पिता के देहांत के बाद मनदीप सिंह घर नहीं लौटे क्योंकि शायद उन्हें लगता था कि किंग्स इलेवन पंजाब को उनकी जरूरत है। और वह सही भी थे क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान मयंक अग्रवाल चोटिल होने की वजह से मैदान पर नहीं उतर सके जिसके कारण टीम के कप्तान केएल राहुल उन्हें एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतारे। मैच के दौरान मनदीप सिंह के बल्ले से 14 गेंद पर 17 रन निकले। टीम के लिए ऐसा फैसला लेने के बाद टीम मैनेजमेंट और क्रिकेट प्रशंसकों ने मनदीप सिंह की खूब तारीफ की।

Tagged:

किंग्स इलेवन पंजाब मंदीप सिंह
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.