क्यों अक्षर पटेल से बेहतर हैं वाशिंगटन सुंदर? जानने के लिए यह 3 वजह ही हैं काफी

Published - 25 May 2025, 11:19 AM | Updated - 25 May 2025, 11:24 AM

क्यों अक्षर पटेल से बेहतर हैं Washington Sundar ? जानने के लिए यह 3 वजह ही हैं काफी
क्यों अक्षर पटेल से बेहतर हैं Washington Sundar ? जानने के लिए यह 3 वजह ही हैं काफी

Washington Sundar: भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलन कर दिया है. इस दौरे के लिए 25 साल के स्पिनर ऑल राउंडर वााशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को शामिल किया गया है. जबकि बाएं हाथ स्पिनर ऑल राउंडर अक्षर पटेल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जिसके बाद क्रिकेट प्रेमी चयनकर्ताओं के इस फैसले पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि अक्षर पटेल से बेहतर वाशिंगटन सुंदर क्यों हैं ?

यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल को मौका न देकर क्या गंभीर-अगरकर ने अपने पैर पर ही मार ली कुल्हाड़ी? जानिए ये 3 बड़ी वजह

1. Washington Sundar है ऑफ स्पिनर

Washington Sundar है ऑफ स्पिनर
Washington Sundar है ऑफ स्पिनर

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ऑफ स्पिनर हैं. उन्होंने कई मौकों पर भारत को विकेट निकलाल दिए हैं. बता दें कि सुंदर के पास कापी वैरिएशन है वो गेंद को घुमाने के लिए उंगलियों का उपयोग करते हैं, उन्होंने बाएं हाथ और दाएं हाथ के बल्लेबाजों से अपनी फिरकी से परेशान किया है. जबकि अक्षर पटेल ऑर्थोडोक्स स्पिनर है. स्क्वाड में पहले से ही रवींद्र जडेजा है. जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने एक जैसे 2 स्पिनर ऑल राउंडर्स को सिलेक्ट करना उचित नहीं समझा होगा.

2. सेना देशों में दिया है अपना बेस्ट प्रदर्शन

सेना कंट्री के खिलाफ जब भी वााशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टेस्ट में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने अपना बेस्ट दिया है. बता दें कि वााशिंगटन का इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने उन्होंने भारत के लिे 9 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 3 टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना अवसर मिला. इस दौरान उन्होंने 3 टेस्ट की 4 पारियों में 90 की औसत से 181 रन बनाए. जबकि 3 विकेट लेने में सफल रहे.

वही इंग्लैंड में अक्षर पटेल की तुलना में इंग्लैंड़ में काउंटी क्रिकेट भी काफी खेलते हैं. उन्हें वहां की कंडीशन का अच्छा अनुकूल है. यह सब चीजे चयनकर्ताओं के ध्यान में रही होगी. जिसकी वजह से अक्षर पटेल नहीं वााशिंगटन सुंदर का सिलेक्शन किया गया है.

3. किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में हैं माहिर

वााशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) सबसे खास बात यह कि वो गेंदबाजी में विकेट चटकाते ही है. इसके अलवा वो किसी पायदान पर बैटिंग करने के लिए सक्षम हैं. कप्तान उन्हें किसी भी समय बल्लेबाजी के लिए भेज तो वो टीम को निराश नहीं करेंगे. बता दें कि अभी तक सुदंर को टेस्ट में बैटिंग करने के लिए नबर-6 से लेकर नंबर-9 पर आजमाया गया है. उन्होंने निचले क्रम में टीम को क्रूशल बनाकर दिए जो अंत में हार जीत के लिए काफी अंतर पैदा करते है.सुंदर ने 7वें पायदान पर 2 और 8वें और 9वें स्थान पर बैटिंग करते हिए 1-1 फिफ्टी लगाई है

यह भी पढ़े : "BCCI उन्हें मौका देगी..." 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी करेंगे टीम इंडिया के लिए डेब्यू, कोच ने किया बड़ा खुलासा