आखिर क्यों 23 करोड़ देकर भी वेंकटेश अय्यर को शाहरूख खान ने नहीं बनने दिया कप्तान, अब खुद CEO ने खुलासा कर चौंकाया
Published - 13 Mar 2025, 07:00 AM

Table of Contents
बीते साल आईपीएल की विनर रही कोलकाता नाइट राइडर्स के फैसले सभी को हैरान कर रहे हैं। फ्रैंचाइजी ने सबसे पहले तो टीम को खिताब जीताने वाले श्रेयस अय्यर को टीम से जाने दिया। इसके बाद फ्रैंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को करोड़ों की कीमत लगाकर बोली में जीता। माना जा रहा था कि वेंकटेश अय्यर ही टीम के कप्तान बनने वाले हैं। लेकिन फ्रैंचाइजी की ओर से फिर से बड़ा फैसला लिया गया और आखिर समय में शाहरुख खान की केकेआर की कप्तानी अजिंक्या रहाणे को सौंप दी गई। सीईओ ने कप्तानी के फैसले को लेकर ब़ड़ी बात कहकर सभी को हैरान कर दिया।
कप्तान रहाणे से कई गुना महंगे खिलाड़ी को बनाया उप-कप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को 23.75 करोड़ की बड़ी कीमत के साथ खरीदा था। हालांकि, अगर खिलाड़ी को फ्रैंचाइजी रिटेन करती तो 18 करोड़ की कीमत ही देनी होती। लेकिन खिलाड़ी को फ्रैंचाइजी ने बड़ी कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा। जिसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन टीम ने 1.50 करोड़ के खिलाड़ी अजिंक्या रहाणे को टीम का कप्तान बना दिया। वहीं, वेंकटेश अय्यर को टीम को उप-कप्तान बनाया गया है।
कप्तानी को लेकर क्या बोले CEO
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तानी के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था। लेकिन अब सीईओ वेंकी मैसूर की ओर से वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को कप्तान न बनाने की वजह बताई गई है। सीईओ वेंकी मैसूर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से इस बारे में बात करते हुए कहा कि
"आईपीएल काफी रोमांचक टूर्नामेंट है। जाहिर है, हम वेंकटेश अय्यर के बारे में बहुत अच्छा सोचते हैं, लेकिन साथ ही, ये (कप्तानी) एक युवा खिलाड़ी के लिए बहुत कठिन है। हमने देखा है कि आगे बढ़ने के साथ-साथ बहुत से लोगों को (कप्तानी संभालने) में बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए बहुत स्थिर हाथ की जरूरत होती है, बहुत परिपक्वता और अनुभव की जरूरत होती है, जो हमें लगा कि अजिंक्य रहाणे अपने साथ लेकर आए हैं।"
रहाणे के पास है कप्तानी की अच्छा अनुभव
अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए भी 11 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। साथ ही हाल ही में वो मुंबई की कप्तानी करते भी दिखे थे। जहां पर खिलाड़ी की कप्तानी ने सभी को प्रभावित किया था। जिसके बाद उन्हें कप्तान बनाने के लिए ज्यादा उपयुक्त माना गया। सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि
"उन्होंने 185 आईपीएल मैच और सभी प्रारूपों में 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने भारत की कप्तानी की है, घरेलू मैचों में मुंबई की कप्तानी की है और आईपीएल में भी कप्तानी की है। इसके अलावा वह आईपीएल के पहले सीजन से ही खेल रहे हैं। यह सब बहुत बड़ी बात है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, 25 साल का खिलाड़ी कप्तान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर