रोहित-विराट ने क्यों अचानक टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, खुद Ajit Agarkar ने किया अब खुलासा
Published - 24 May 2025, 05:14 PM | Updated - 24 May 2025, 05:26 PM

रोहित-विराट के टेस्ट संन्यास पर Ajit Agarkar ने दी ये प्रतिक्रिया

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का ऐलान करने आने बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिसा लिया. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की प्लानिंग के बारे में बताया. वहीं प्रेस वार्ता में उनसे विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट संन्यास के बारे में पूछा गया. जिस पर अजीत अगरकर ने अपनी राय रखते हुए कहा कि,
-"रिटायरमेंट एक व्यक्तिगत निर्णय हैं. उन्होंने अपने निर्णय के लिए मुझसे संपर्क किया.वे सेवानिवृत्त होंगे या नहीं, यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है. ये दोनों बड़े खिलाड़ी हैं और उनके साथ तालमेल बिठाना हमारे लिए बड़ी चुनौती है."
''दूसरा पहलू ये भी है कि युवा प्लेयर्स को मौके मिलेंगे''
टेस्ट प्रारूप में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए डेढ़ दशक से भी ज्यादा क्रिकेट खेला. उन्होंने अपनी इस यात्रा में भारत को टेस्ट में कई बड़े मुकाम पर भी पहुंचाया. लेकन, दोनों खिलाड़ियों के टीम में रहते हुए युवा प्लेयर्स को मौका मिलना मुश्किल हो रहा हो रहा था.
वहीं अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों की खाई को पाट पाना मुश्किल है. लेकिन, एक पहलू ये भी है कि विराट-रोहित के संन्यास लेने के बाद युवा प्लेयर्स के लिए रास्ते खुलेंगे. प्रेसवार्ता के दौरान अजीत अगरकर ने आगे कहा कि
''जब इस तरह के खिलाड़ी संन्यास लेते हैं, जो क्रिकेट के दिग्गज हैं जो उनकी जगह भर पाना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन इसका दूसरा पहलू भी है, यंगस्टर्स को मौका मिला है.''
विराट ने अपने संन्यास की BCCI को दी थी जानकारी
विराट कोहली ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने से पहले यह जानकारी बीसीसीआई को दे दी थी कि वो इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट प्रारूप में संन्यास का ऐलान करने जा रहे हैं. किंग कोहली ने पिछले महीने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से संपर्क किया था तो ऐसे में सब को उनके इस फैसले का सम्मान करना होगा.
Tagged:
indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma Ajit Agarkar bcci ENG vs IND india tour of englandऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर