भारतीय क्रिकेट का रोमांचक त्यौहार यानी के आईपीएल 2021 का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरु होने वाला है, जिसको लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने खिलाड़ियों के साथ कमर कसनी शुरु कर दी हैं। आईपीएल शुरु होने से पहले, होने नीलामी के जरिएं सभी टीमें मोटा पैसा खर्च करके कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करती हैं, तो कुछ पुराने खिलाड़ियों को टीम से बाहर रास्ता दिखा देती हैं।
हालांकि सभी टीमें आईपीएल नीलामी के जरिए लगभग 25 खिलाड़ियों को अपने स्कॉव्ड में शामिल करती हैं, लेकिन वो पूरे सीजन उन्हें इस्तेमाल नहीं करती हैं, जिसकी वजह से बहुत सारे खिलाड़ियों को बेंच पर बैठने का ही मौका मिल पाता है।
राजस्थान रॉयल्स इन 5 खिलाड़ियों को बिठा सकती है बेंच पर
हम इस आर्टिकल में आपको राजस्थान रॉयल्स के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें पूरे सीजन राजस्थान की टीम बेंच पर ही बैठा सकती है।
#1 अनुज रावत
21 साल के बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2020 के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी से 80 लाख की मोटी रकम देकर खरीदा था, यह रकम राजस्थान ने उनके प्रदर्शन को देखकर ही खर्च की थी।
अनुज रावत अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 118.02 की ठीक-ठाक स्ट्राइक रेट और 30.36 की शानदार औसत के साथ 334 रन बनाएं हैं। हालांकि उनका यह प्रदर्शन राजस्थान टीम को दाम लगाने के मामले में तो आकर्षित कर पाया, लेकिन उन्हें इसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ मैदान पर नहीं उतार पाया, जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल का 13वां सीजन बेंच पर ही बैठकर देखना पड़ा।
अगर सही मामलें में देखें तो अनुज को बेंच पर इसलिए बैठना पड़ा क्योंकि टीम में उनका सही कॉम्बीनेशन नहीं है, और यही वजह हो सकती है कि उन्हें 14वें सीजन में भी राजस्थान टीम मैदान पर उतरने का मौका ना दें।
#2 मनन वोहरा
पंजाब के चंडीगढ़ के रहने वाले मनन वोहरा ने आईपीएल में अपना पहला मैच 2013 में पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) की ही ओर से खेला था, वैसे वोहरा आईपीएल में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से भी खेल चुके हैं, हालांकि आईपीएल 2020 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख का बेस प्राइस देकर उन्हें अपने स्कॉव्ड में शामिल किया था।
मनन वोहरा आईपीएल में अब तक 49 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 131.77 की ठीक-ठाक स्ट्राइक रेट और 23.53 की मामूली औसत के साथ 1012 रन बना चुके हैं, वोहरा ने आईपीएल में 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।
आईपीएल के 2020 की नीलामी में राजस्थान की टीम ने 20 लाख रुपये देकर उन्हें खरीद तो लिया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नही दिया। बता दें कि, वोहरा आईपीएल में तो 2013 से ही जुड़े हुए हैं लेकिन 2018 के बाद से उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला है, और यही वजह हो सकती है कि आईपीएल 2021 में एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम उन्हें मैदान पर उतरने का मौका ना दें।
#3 महिपाल लोमरोर
21 साल के बैटिंग ऑलराउंडर महिपाल लोमरोर राजस्थान के नोगौर के रहने वाले हैं, लोमरोर के घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को देखकर दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम ने 2018 में अपनी टीम शामिल किया था। हालांकि उन्हें उस सीजन में कुल 2 ही मुकाबले खेलने का मौका मिला था, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी औसत रहा था।
इसके बाद दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया जिसके बाद 2019 की नीलामी में राजस्थान की टीम ने उन्हें अपने स्कॉव्ड में शामिल किया, हालांकि 2021 के लिए उन्हें एक बार फिर राजस्थान ने रिटेन किया है, लेकिन खास बात यह है यह राजस्थान ने भी उनके ज्यादा मौके नहीं दिये हैं।
महिपाल लोमरोर को आईपीएल के 3 सीजन में कुल 7 ही मुकाबले खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 111.53 की स्ट्राइक रेट और 17.40 मामूली औसत के साथ कुल 87 रन ही बनाएं हैं, अगर हम उनके प्रदर्शन के हिसाब से देखेंगे तो कह सकते हैं कि उन्हें 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम एक भी मैच खेलने का मौका ना दें।
#4 मयंक मार्केंडे
23 साल के मयंक मार्केंडे ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं जो एक ही आईपीएल में दो टीमों के लिए खेल चुके हैं, दरअसल साल 2018 में उन्हें पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपने स्कॉव्ड में शामिल किया और बाद में उन्हें ट्रांसफर विंडो के जरिए मुंबई इंडियंस की टीम को सौंप दिया, हालांकि उस सीजन में मयंक मार्केंडे ने बेहतरी प्रदर्शन दिखाया, जिसमें उन्होंने 14 मैच खेल कर 8.36 की इकोनॉमी और 24.53 की औसत के साथ 15 विकेट लिए। हालांकि 2019 के सीजन में मुंबई ने ज्यादा मौका नहीं दिया और उन्हें रिलीज कर दिया।
आईपीएल 2020 के सीजन की नीलामी में राजस्थान की टीम ने मयंक को अपने स्कॉव्ड में शामिल किया, लेकिन पूरे सीजन उन्हें मैदान पर उतर कर मैच खेलने का मौका नहीं दिया। आईपीएल के 14वें में भी कम ही चांस है कि राजस्थान रॉयल्स उन्हें मैदान पर खेलने का मौका दें।
#5 लियाम लिविंगस्टोन
27 साल के लियाम लिविंगस्टोन इंग्लिश बल्लेबाज है, जो आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर खेलते हुए नजर आएंगे। लियाम लिविंगस्टोन को आईपीएल 2019 की नीलामी में राजस्थान रायल्स की टीम ने खरीदा तब से लेकर अब वो राजस्थान की ही टीम से जुड़े हुए हैं।
हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम शामिल हुए उन्हें लम्बा वक्त हो गया है, लेकिन टीम ने उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया, अब तक लियाम ने कुल 4 ही मैच खेले हैं, जिसमें 147.91 की स्ट्राइक रेट और 23.66 की ठीक-ठाक औसत के दम पर 71 रन ही बनाएं हैं। खास बात यह है कि आईपीएल 2020 के सीजन में राजस्थान की टीम ने उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया, और यही वजह है कि आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में राजस्थान एक बार फिर से एक भी मैच खेलने का मौका ना दें।