कौन लेगा Virat Kohli की नंबर-4 की जगह, लिस्ट में देवदत्त पडीक्कल समेत ये 3 बल्लेबाज
Published - 16 May 2025, 02:07 PM | Updated - 24 Jul 2025, 08:41 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार (12 मई) को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया था। कोहली के संन्यास से पहले उम्मीद की जा रही थी कि वह बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के जा सकते हैं लेकिन उससे पहले ही उन्होंने संन्यास लेकर क्रिकेट जगत में तूफान मचा दिया था। कई दिग्गज कोहली के इस फैसले से नाखुश दिखाई दे रहे थे तो कुछ का मनाना था कि वह इंग्लैंड दौरे के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
अब विराट (Virat Kohli) के जाने के बाद इंग्लैंड दौरे पर नंबर चार स्थान पर बल्लेबाजी कौन करेगा यह अभी भी सवाल या निशान बना हुआ है, लेकिन देवदत्त पडिक्कल समेत इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक को टीम प्रबंधन नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतार सकता है।
देवदत्त को मिल सकता है Virat Kohli का स्थान

टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच खेलना है। यह घमासान मुकाबला हेडिंगली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी किया करते थे, लेकिन अब उनके जाने के बाद इस स्थान पर देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जा सकता है।
पडिक्कल ने अभी तक भारत के लिए कुल 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 90 रन बनाए हैं तो वहीं, 43 फर्स्ट क्लास मैचों में पडिक्कल कर्नाटक के लिए 41 की औसत से 2815 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है। कोहली (Virat Kohli) के जाने के बाद टीम प्रबंधन इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे पर पडिक्कल को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतार सकता है।
केएल राहुल प्रबल दावेदार
भारत की टेस्ट टीम में केएल राहुल का अभी तक स्थान निर्धारित नहीं हो पाया है। वह कभी बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में अपनी सेवाएं देते हैं तो कभी उन्हें बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज खिलाया जाता है लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने हर स्थान पर खुद को साबित किया है। ऐसे में कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद केएल राहुल नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
अगर वह इंग्लैंड में ओपनिंग नहीं करते हैं तो ऐसे में चौथे नंबर पर उनका बल्लेबाजी करना तय माना जा रहा है लेकिन इसपर आखिरी फैसला मुख्य कोच गौतम गंभीर और टीम प्रबंधन का रहेगा कि वह केएल को कहां पर बल्लेबाजी करवाना उचित समझते हैं।
बता दें कि केएल टीम इंडिया के लिए अभी तक 58 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 33.57 की औसत से 3257 रन निकले हैं तो इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। केएल भारत के लिए लगभग हर स्थान पर बल्लेबाजी कर चुके हैं और चौथे स्थान पर खेली दो पारियों में उन्होंने 54 की औसत से 108 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
शुभमन गिल भी लिस्ट में शामिल
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल टेस्ट कप्तान के तौर पर प्रबल दावेदारों की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन टेस्ट में उनका हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट की शुरुआत करने वाले गिल को बाद में तीसरे स्थान का मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी, लेकिन अभी तक वह खुद को इस स्थान पर काबिज नहीं कर सकते हैं।
भारत के लिए 32 टेस्ट में गिल ने 35 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, गिल ने अभी तक कभी चौथे स्थान पर बल्लेबाजी नहीं की है, लेकिन तीसरे पायदान पर उन्होंने 37 की औसत से 30 पारियों में 1019 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट फॉर्मेट में महत्वपूर्ण चौथा स्थान कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद आउट ऑफ फॉर्म शुभमन गिल को सौंपा जाएगा या फिर अन्य विकल्पों को देखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- रोहित-विराट के बाद ऐसी होगी Team India की प्लेइंग-11, टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को देंगे मौका
ये भी पढ़ें- Virat Kohli और रोहित के बाद इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए टेस्ट कप्तानी, अश्विन ने शुभमन-पंत को किया इग्नोर
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर