टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बांग्लादेश के ख़िलाफ़ हुए मुक़ाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इसकी वजह से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कुछ मुकाबलों से बाहर होना पड़ा। हार्दिक पंड्या के टीम से बाहर होने के बाद से ही रोहित शर्मा उनके (Hardik Pandya) रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या की टीम में कौन-सा खिलाड़ी जगह ले सकता है?
Hardik Pandya की जगह ले सकता है खिलाड़ी!
दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के बाद न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए मुक़ाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया था, लेकिन इस मैच में वह किच ख़ास नहीं कर पाए और छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। इसलिए तब से ही यह मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है कि इंग्लैंड के साथ होने वाले मैच में हार्दिक पांड्या की जगह किसको दी जाएगी। ऐसे में इसका जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हार्दिक पांड्या की ग़ैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टीम के अहम खिलाड़ी हो सकते हैं। उन्होंने दावा किया,
"हार्दिक पंड्या के अगले दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध हो पाना संभव नहीं है। पंड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव काफी अहम हो जाते हैं। वह महत्वपूर्ण नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे। पिछले गेम में वह थोड़े दुर्भाग्यशाली रहें। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो विराट कोहली के साथ गड़बड़ी के बाद वह रन आउट हो गए।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
इस धाकड़ बल्लेबाज को मौका देने की दी सलाह
हरभजन सिंह ने कहा कि टीम प्रबंधन को सूर्यकुमार यादव को एक और मौक़ा देना चाहिए। साथ ही उनका मानना है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपनी क़ाबिलियत साबित कर सकते हैं। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
"अगर सूर्यकुमार यादव वहां टिके रहते तो शायद मैच इतना लंबा नहीं खींचता। जब तक विराट कोहली बीच में थे, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं थी। लेकिन सूर्यकुमार यादव इस टीम के लिए महत्वपूर्ण सदस्य होंगे। मुझे लगता है कि अगर उन्हें एक मौका मिलेगा तो वह रन आउट की भरपाई कर लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन देखने लायक था।"
ग़ौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के साथ खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव दो रन बनकर रन आउट हो गए थे। विराट कोहली के साथ मिस कम्युनिकेशन की वजह से वह अपना विकेट गँवा बैठे थे। इसी के साथ बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच 29 अक्तूबर को खेलना है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा