रोहित शर्मा या हार्दिक पांड्या, किसे होना चाहिए T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का कप्तान, जानिए किसका पलड़ा है भारी

Published - 24 Dec 2023, 06:40 AM

Rohit Sharma या हार्दिक पांड्या, किसे होना चाहिए T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का कप्तान, जानिए...

Rohit Sharma: जून 2024 में आईसीसी टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है. ये विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है जिसके लिए 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है. इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. भारतीय टीम फिलहाल एस असमंजस में नजर रही है. वो यह है कि टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान कौन हो, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) या फिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya).

ये परेशानी इसलिए है क्योंकि रोहित ने टी 20 विश्व कप 2022 के बाद एक भी अंतराष्ट्रीय टी 20 मैच नहीं खेला है. उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक ही अधिकांश मौकों पर छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं. विश्व कप 2023 से पहले शायद हार्दिक का पलड़ा भारी था लेकिन विश्व कप में जिस तरह की कप्तानी और बल्लेबाजी रोहित ने की है उसने बीसीसीआई की परेशानी को बढ़ा दिया है. आईए समझते हैं कि इन दोनों में से कौन बेहतर कप्तान साबित हो सकता है.

प्रदर्शन के आधार पर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप 2023 में अपनी कप्तानी में भारत को न सिर्फ लगातार 10 मैच जीताए बल्कि बतौर कप्तान वे बेहद प्रभावशाली दिखे. हर विपक्षी टीम और खिलाड़ी के लिए उनके पास एक योजना होती थी जिसे वे फिल्ड पर कार्यान्वित करते थे. इस करिश्माई कप्तानी की प्रशंसा पूरी दुनिया ने की और भारत फाइनल में भी इसी बदौलत पहुंचा. साथ ही बतौर बल्लेबाज भी रोहित का प्रदर्शन बेहतरीन था. उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 597 रन बनाए थे.

शुरुआती ओवरों में ही वे टीम को ऐसी शुरुआत देते थे जिससे जीत की संभावना पर मुहर लग जाया करती थी. वनडे विश्व कप में रोहित टी 20 की तरह बल्लेबाजी करते दिखे. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इंजरी की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए थे. इसलिए प्रदर्शन के आधार पर रोहित को टी 20 विश्व कप 2024 में भारत का कप्तान होना चाहिए.

अनुभव के आधार पर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

किसी भी बड़े टूर्नामेंट के लिए वो कप्तान बेहतर होता है जिसके पास अनुभव हो. इस मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने हार्दिक पांड्या कहीं नहीं टिकते. रोहित ने 2013 से 2023 तक यानी 10 साल मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है. 2021 से वे भारतीय टीम के नियमित कप्तान रहे हैं. 2021 से पूर्व में भी जब विराट कोहली ब्रेक पर होते थे कप्तानी रोहित के हाथ में होती थी.

रोहित के पास एशिया कप, टी 20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कप्तानी का अनुभव है जबकि IPL फाइनल को छोड़ दिया जाए तो किसी भी बड़े अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हार्दिक (Hardik Pandya) ने कप्तानी नहीं की है. इस तरह अनुभव के मामले में रोहित बहुत आगे हैं और टी 20 विश्व कप 2024 में कप्तानी के सबसे उपयुक्त दावेदार हैं.

उपलब्धियों के आधार पर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

कप्तान वो बेहतर होता है जो टीम को प्रेरणा दे सके, जोड़ सके. ये तभी संभव है जब कप्तान के पास असाधारण क्षमता हो. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर बल्लेबाज तो असाधारण है ही बतौर कप्तान भी उनका रिकॉर्ड शानदार है. 5 IPL खिताब जीतने वाले इस खिलाड़ी ने 2 बार एशिया कप, निदाहास ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने के अलावा विश्व कप के फाइनल में भारत को पहुँचाया है जो एक बेहतरीन उपलब्धि है.

बात अगर सिर्फ टी 20 की करें तो रोहित शर्मा ने 51 टी 20 मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें 39 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. जीत का प्रतिशत 76.47 है. वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने महज 11 मैचों में कप्तानी करते हुए 8 जीत हासिल की है. महज 11 मैचों में कप्तानी का अनुभव रखने वाले खिलाड़ी के साथ विश्व कप में उतरना और वो रोहित जैसे करिश्माई कप्तानी को छोड़कर एक गलत फैसला होगा. इसलिए टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया का कप्तान रोहित को ही होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- IPL की कठपुतली बनकर रह गया है भारत का ये स्टार खिलाड़ी, देश के लिए खेलने के समय हो जाता है चोटिल

ये भी पढ़ें- विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं सचिन से कम

Tagged:

team india hardik pandya T20 World Cup 2024 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.