इधर कटक टी20 में फ्लॉप हुए सूर्यकुमार यादव, उधर बोर्ड ने रातोंरात बदल दिया टीम का कप्तान
Published - 10 Dec 2025, 01:00 PM | Updated - 10 Dec 2025, 01:07 PM
Table of Contents
Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच मंगलवार, 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था। टीम में बतौर कप्तान वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव 11 गेंदों पर सिर्फ 12 रन ही बना सके।
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर आ रहे सूर्या (Suryakumar Yadav) से उम्मीद थी कि वह पहली मैच में धमाकेदार पारी खेलकर प्रशंसकों का मनोरंजन करेंगे, लेकिन एक बार फिर वह सस्ते में पवेलियन लौट गए।
कटक में फ्लॉप होने के बाद सूर्या (Suryakumar Yadav) से दूसरे मैच में बड़ी पारी की आस होगी। लेकिन इसी बीच बोर्ड ने रातोंरात टीम का कप्तान बदल दिया है। अगले मैच में अब ये खिलाड़ी टीम की कप्तानी करता नजर आने वाला है।
इधर Suryakumar Yadav हुए फ्लॉप, उधर बोर्ड ने बदल दिया कप्तान
कटक टी20 मैच के एक दिन बाद बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, यह ऐलान बीसीसीआई ने नहीं बल्कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया है। सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे एशेज मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सौंपी गई है।
कमिंस वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे और यही कारण है कि उन्हें एशेज सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर रहना पड़ा था। 32 वर्षींय कमिंस पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं और इंटरनेशनल मंच पर कंगारुओं की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
उस्मान को मिला मौका
खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पर चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली और हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने एक बार फिर भरोसा जताया है। उस्मान पीठ की चोट के कारण डे नाइट टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब फिट होने के बाद उन्हें एक बार फिर स्क्वाड में शामिल किया गया है और 17 दिसंबर एडिलेड ओवल में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में उनका खेलना तय माना जा रहा है। हालांकि, उस्मान के फॉर्म पर भी चयनकर्ताओं की पैनी नजर रहने वाली है।
वहीं, डे-नाइट टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को बोर्ड ने वापसी का मौका दिया है। जबकि कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में नजर आए स्टीव स्मिथ एक खिलाड़ी के तौर पर टीम की जीत में योगदान देते नजर आएंगे।
अंग्रेजों पर कंगारुओं का दबदबा
एशेज श्रृंखला जीतने का ख्वाब लेकर ऑस्ट्रेलिया गई इंग्लैंड को शुरुआती दो मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पहला टेस्ट केवल 2 दिन में समाप्त हो गया था, जिसमें अंग्रेजों को 8 विकेट से हार मिली थी, जबकि दूसरे मैच में भी इंग्लिश टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इन दोनों मैचों ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे थे।
लेकिन तीसरे मैच में पैट कमिंस की वापसी हो चुकी है और उनको कप्तान नियुक्त किया जा चुका है। जबकि इंग्लैंड भी एडिलेड ओवल में धमाकेदार जीत दर्ज कर एशेज में वापसी करना चाहेगी। बता दें कि इंग्लैंड ने 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट नहीं जीता है और बेन स्टोक्स इन आंकड़ों को तीसरे टेस्ट में बदलने का हर संभव प्रयास करते नजर आएंगे।
तीसरे एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।
दूसरे टी20 से ये 4 भारतीय खिलाड़ी बाहर, नहीं खेलेंगे मैच, रिप्लेसमेंट का भी ऐलान
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर