इधर अभिषेक की हो रही गूंज, उधर PSL 2025 में मोहम्मद रिजवान ने काटा बवाल, मात्र इतनी गेंदों पर ठोका तूफानी शतक

Published - 13 Apr 2025, 07:28 AM

mohammad rizwan in psl 105 not out

Mohammad Rizwan: आईपीएल 2025 के बीच ही पड़ोसी मुल्क में पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हुई है। बीती रात (13 अप्रैल) को सिर्फ देश में ही नहीं पूरे क्रिकेट जगत में अभिषेक शर्मा की पारी की चर्चा रही। लेकिन इस सब के बीच पाकिस्तान में भी पीएसएल में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी बवाल काट दिया। उन्होंने तूफानी अंदाज में शतक जड़ दिया। एक तरफ दिग्गज युवा खिलाड़ी की पारी देखकर उनकी तारीफ में जुटे हैं, तो दूसरी ओर रिजवान (Mohammad Rizwan) की इनिंग ने पाकिस्तान सुपर लीग में जान फूंक दी है।

Mohammad Rizwan ने जड़ा तूफानी शतक

mohammad rizwan in psl 105 not out (1)

पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो चुकी है। जिसका तीसरा मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और करांची किंग्स के बीच खेला गया। पीएसएल का ये मैच बेहद रोमांचक रहा। मैच में दोनों तरफ से चौकों और छक्कों की बरसात हुई। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने लीग के अपने पहले ही मैच में नाबाद सेंचुरी जड़ दी। बल्लेबाज ने 63 गेंदों में 166 के स्ट्राइक रेट से 105 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के भी लगाए। ये पारी नाबाद रही, जिसके दम पर टीम ने बड़ा स्कोर बनाया।

Mohammad Rizwan ने जड़ा शतक, लेकिन दिला सके जीत

करांची किंग्स के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने नाबाद सेचुरी बनाई, लेकिन वो अपनी टीम मुल्तान सुल्तांस को जीत नहीं दिला सके। मैच में कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद मुल्तान सुल्तांस की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की 105 रनों की नाबाद पारी के दम पर टीम ने 234 रन बनाए। हालांकि, कीवी बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने भी आखिर में 44 रनों की शानदार पारी खेली। फिर करांची किंग्स बल्लेबाजी के लिए उतरी, टीम के खिलाड़ी जेम्स विंच ने 101 और खुशदिल ने 60 रनों की पारी खेलकर टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई।

Mohammad Rizwan और अभिषेक की पारी ने किया दिग्गजों को खुश

कप्तान मोहम्मद रिजवान भले ही अपनी टीम मुल्तान सुल्तांस को जीत न दिला सके हों, लेकिन उनकी पारी की काफी तारीफें हो रही हैं। हालांकि कुछ एक्टपर्ट्स का ये भी कहना कि उनकी स्लो इनिंग मैच हारने की वजह बनी। वहीं, दूसरी ओर भारतीय टी-20 टीम के हिस्सा बन चुके युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की बदौलत अपनी टीम को लगातार 4 हार के बाद जीत दिलाई है। जिसकी दिग्गज खूब तारीफ कर रहे हैं। अभिषेक ने जीत के बाद कहा है कि अभी थोड़ा फुल स्टॉप लग गया था, लेकिन अब नहीं लगेगा।

ये भी पढ़ें- अपनी इंग्लिश के उड़ रहे मजाक पर मोहम्मद रिजवान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे फक्र है कि मैनें तालीम नहीं ली.....'

Tagged:

Mohammad Rizwan abhishek sharma IPL 2025 PSL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.