Dhruv Jurel, केएल राहुल या ऋषभ पंत, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन करेगा विकेटकीपिंग, BCCI ने किया खुलासा
Dhruv Jurel, केएल राहुल या ऋषभ पंत, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन करेगा विकेटकीपिंग, BCCI ने किया खुलासा

इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद यह विवाद छिड़ गया है कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा होंगे या नहीं। पांच मैच की टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन टेस्ट मैच में बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर वह कमाल के नजर आए। ऐसे में इस बात पर बहस चल रही है कि उन्हें इस मार्की टूर्नामेंट में मौका दिया जाएगा या नहीं।

केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के विकल्प उपलब्ध होने के कारण ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का चयन चयनकर्ताओं के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। वहीं, अब इस विषय को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 

Dhruv Jurel नहीं होंगे टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा!

dhruv jurel

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुट जाएंगे। जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज मार्की टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब गंवा देने के बाद टीम इंडिया की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने पर होगी। हालांकि, इससे पहले इस बात पर बहस चल रही थी कि आगामी विश्व कप में केएल राहुल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)  में से कौन विकेटकीपिंग की भूमिका निभाएगा? वहीं, अब इस मामले पर एक बड़ी खबर सामने आई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricket Gyan (@cricketgyanofficial)

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह खिलाड़ी निभाएगा विकेटकीपर की भूमिका

T20 World Cup 2024

दरअसल, हाल ही में क्रिकेटज्ञान वेबसाइट के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक अनुभवी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विकेटकीपिंग करते हुए नजर या सकते हैं। इन दिनों वह आईपीएल 2024 के लिए फिट होने की तैयारी में लगे हुए हैं।

केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए 72 टी20 इंटरनेशनल मैच और आईपीएल में 118 मैच खेले हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। टी20 में उनके नाम दो शतक और 22 अर्धशतक के साथ 2265 रन दर्ज हैं। वहीं, उन्होंने 23 कैच पकड़े हैं, जबकि एक बार ही केएल राहुल ने खिलाड़ी को स्टम्प आउट किया है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां