भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम के खिलाड़ियों के साथ ही कप्तान और उप-कप्तान पद के लिए खिलाड़ियों की दावेदारी पर चर्चा हो रही है, तो इसी बीच टीम इंडिया का हेड कोच पद भी हॉट टॉपिक बन गया है। दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) ने हेड कोच पद को लेकर कहा कि वो खुशी से इस पद को स्वीकार करेंगे, जिसके बाद बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि वो अगले हेड कोच बन सकते हैं। इसी बीच अब दिग्गज टीम के हेड कोच ने अपनी इस्तीफा बोर्ड को सौंप दिया है।
Zaheer Khan बोले हेड कोच बनना सम्मान की बात होगी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/08/aQHFYh9buAc1kNcg3bLI.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है। लेकिन टीम इंडिया ने अपनी पिछली घरेलू और विदेशी दोनों सीरीज को गौतम गंभीर की कोचिंग में गवाया है। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई उनका विकल्प तलाश कर रही है। जिसके साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजदूा समय में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान ने इस पद को लेकर कहा है कि भारतीय टीम का हेड कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात होगी। अगर मुझे ये पद सौंपा जाता है, तो मैं इस पूरी श्रृद्धा से स्वीकार करुंगा।
Zaheer Khan का आया बयान, हेड कोच ने दिया इस्तीफा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/08/FyV18XELRur8K87VHi67.jpg)
भारतीय टीम के हेड कोच पद को लेकर जहीर खान ने अपनी बात सामने रखी, तो टीम को जीत दिलाने वाले कोच ने बोर्ड को इस्तीफा थमा दिया है। यहां पर हम न्यूजीलैंड टीम के हेड कोट गैरी स्टीड के बारें में बात कर रहे हैं। गैरी स्टीड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और ऐलान के साथ सभी को चौंका दिया है। दिग्गज ने कीवी टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआती मैचों में जीत दिलाई थी। उनकी कोचिंग में ही टीम न्यूजीलैंड ने साल 2019 में आईसीसी विश्व कप, 2022 में टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी।
शानदार रहा Zaheer Khan का करियर ग्राफ
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे जहीर को दिग्गज क्रिकेटर्स में गिना जाता है। उन्होंने साल 2000 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ को यॉर्कर से बोल्ड कर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने अपने करियर में 92 टेस्ट में 311 विकेट और कुल 309 इंटरनेशनल मुकाबलों में 610 विकेट चटकाए। जहीर खान ने साल 2011 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे और 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच साझा की गई चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा रहे थे। वहीं, आईपीएल में उन्होंने 100 मैचों में 102 विकेट हासिल किए हैं। मौजूदा समय में वो लखनऊ सुपर जांयट्स मेंटर हैं।
देखें ट्वीट-
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में रहा अनसोल्ड तो राजनीति में उतरा ये भारतीय खिलाड़ी, वनडे में 42 की औसत से बनाए रन