कब-कहां और कैसे खरीदें IPL 2025 प्लेऑफ की टिकट, एक क्लिक में जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी

Published - 23 May 2025, 03:23 PM | Updated - 23 May 2025, 03:26 PM

कब-कहां और कैसे खरीदें IPL 2025 प्लेऑफ की टिकट, एक क्लिक में जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी
कब-कहां और कैसे खरीदें IPL 2025 प्लेऑफ की टिकट, एक क्लिक में जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का रोमांच अब अपने असबाब पर है. लीग मुकाबलों के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस क्वालिफाई कर चुकी है.

वहीं हम आपको इस लेख में आईपीएल के प्लेऑफ के मैचों के बारे में बता रहे हैं कि ये मैच कब और कहां खेले जाएंगे. अगर आप नॉक आउट मैचों को लाइव स्टेडियम में देखना चाहते हैं और आपको बता नहीं कि प्लेऑफ की टिकट कहां से मिलेगी तो यह समझों की ये आर्टकिल सिर्फ आपके लिए ही लिखा गया है...

IPL 2025 के प्लेऑफ टिकट की खरीदने का इंतजार हुआ खत्म

IPL 2025: प्लेऑफ टिकट की खरीदने का इंतजार हुआ खत्म
IPL 2025: प्लेऑफ टिकट की खरीदने का इंतजार हुआ खत्म

अब इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन का खिताब जीतने के लिए 4 टीमों के बीच 22 गज की पट्टी पर महासंग्राम देखने को मिलेगा. अब फैंस को प्लेऑफ के मैचों का फुल रोमांच उठाना चाहेंगे. लेकिन, फैंस इन बड़े मौचों की टिकटों की ब्रिकी के ऑन लाइन और ऑफ लाइन विंडो के खेलने का इतंजार कर रहे हैं.

लेकिन, बीसीसीआई ने फैंस का ये इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि, टिकटों की ब्रिक 24 मई से ऑन लाइन शुरु हो जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह घोषणा कर दी है कि टाटा आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए टिकट 24 मई से उपलब्ध होंगे, जिसमें रुपे कार्डधारकों को स्पेशल छूट मिलेगी.

IPL 2025 में ये 5 खिलाड़ी पर्पल और ऑरेंज कैप के हैं बड़े दावेदार

रूपये कार्ड धारकों के पास सुनहरा मौका

दरअसल, जिनके पास रूपये कार्ड उनके पास प्लेऑफ मैचों के टिकट खरीदने का सुनहरा मौका होगा. क्योंकि,रूपये कार्ड धारकों के लिए अब इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में खास विंडो की व्यवस्था की गई है. बता दें जिनके पास रूपे कार्ड है उन्हें 24 घंटे पहले टिकट खरीदने का मौका मिलेगा. रूपये कार्ड होल्डर 24 मई को शाम सात बजे से क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मैच के टिकट ऑनलाइन घर बैठे बुक कर सकते हैं.

जबकि क्वालिफाई-2 और फाइनल मैच के टिकट की बिक्री 27 मई से सेवा में रहेगी क्रिकेट प्रेमियों को सलाह दी जाती है कि वो किसी दलाल के चक्कर में ना पड़े. सीधा आईपीएल के वेबसाइट पर नजर बनाए रखे. जहां ब्रिक शुरु होने ही टिकटों को बुक किया जा सकता है. इसके अलावा अगर आप पंजाब किंग्स के फैन हैं तो बुक माय शो पर भी जाकर बुक कर सकते हैं.

कैसे बुक करें IPL 2025 की टिकट?

  • टिकट बुक करने के लिए आपको ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं है. टिकट बुक करने के लिए टिकट BookMyShow, Paytm Insider, IPLT20.com, district by zomato वेबसाइट पर जाए. जहां आप आसानी से टिकट बुक कर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.

इन माध्यमों से कर सकते हैं भुगतान

  • अगर आप ऑललाइन टिकट बुक करने के बारे में सोच रहे हैं और भुगतान करने के लिए चितिंत है तो उसके लिए मल्टी ऑप्शन दिए हैं जैसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग से भुगतान आसानी से कर सकते हैं.

ऑफलाइन सुविधा भी रहेगी मुहैया

  • अगर, क्रिकेट प्रेमियों को ऑनलाइन टिकट बुक करने में अड़चन आती है या किसी माध्य की कमी खलती है तो उन्हें निराश नहीं होना है.ऑफलाइन टिकट की भी व्यवस्था की गई है.
  • बता दिए कि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मैच के लिए ऑऱ लाइन टिकट भी खरीद सकते हैं. जिसके लिए स्टेडियम बॉक्स ऑफिस और धिकृत रिटेल आउटलेट्स से संपर्क करना होगा.

IPL 2025: कब और कहां होंगे प्लेऑफ के मैच?

29 मई 2025 क्वालिफायर-1 मैच, चंड़ीगढ़ में खेला जाएगा.

30 मई 2025 एलिमिनेटर मैच, चंड़ीगढ़ में खेला जाएगा.

1 जून 2025 क्वालिफायर-2 मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा

3 जून 2025 फाइनल मैच, एतिहासिक मैदान नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ में पहुंचते Punjab Kings में इन 4 खिलाड़ियों ने ली एंट्री

Tagged:

IPL Tickets Booking IPL 2025 INDIAN PREMIER LEAGUE PUNJAB KINGS