Mumbai Indians: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 3-1 से हार चुकी है। बड़े बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी फ्लॉप रहे, जहां यह स्टार खिलाड़ी बेदम नजर आए वहीं मुंबई इंडियंस के इस युवा बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में धूम मचा दी। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
Mumbai Indians के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान को चटाई धूल
मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ट्रॉफी चल रही थी। वहीं, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज भी चल रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में चल रहा है। इस मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के ओपनर रेयान रिकेल्टन ने काफी शानदार खेल दिखाया, जिन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2025 में एक करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। रेयान रिकेल्टन ने मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
रेयान रिकेल्टन ने खेली 259 रनों की लंबी पारी
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में 343 गेंदों का सामना करते हुए 259 रनों की लंबी पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के निकले। आंकड़े बताते हैं कि यह प्रदर्शन कितना लुभावना है। ऐसे में खिलाड़ी की फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है, आईपीएल 2025 में मुंबई को इस बेहतरीन फॉर्म का फायदा मिल सकता है।
मुंबई इंडियंस के लिए ऐसा किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि रेयान रिकेल्टन पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मुंबई ने किसी नई प्लेयर पर दांव लगाया है। यह खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की सिस्टर फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुका है। उन्होंने SA20 टूर्नामेंट में 10 मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 530 रन बनाए। इस दौरान उसका स्ट्राइक रेट 173 से भी ज्यादा रहा। आंकड़े बताते हैं कि वह कितना महान है।
यह भी पढ़िए: ये 5 बड़ी गलतियां कर टीम इंडिया ने गंवाया सिडनी टेस्ट, शर्मनाक हार के सबसे बड़े विलेन निकले ये खिलाड़ी